बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के गाँधी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत ’’एक दिवसीय सीएम युवा कैपसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’’ के आयोजन किया गया। उक्त
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 कुलपति बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी श्री प्रो0 मुकेश पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम मंे उपस्थित विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को उ0प्र0 सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी ऋण योजना सीएम-युवा का लाभ लेेते हुए अपना स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सरकार आपको योजना दे सकती है, ऋण दे सकती है, गाइडेंस दे सकती है, परन्तु उद्यम के सफल होने के लिए मेहनत सिर्फ आपको ही करनी होगी। मशीनरी के युग में जॉब कम होते जा रहे हैं इसलिए सरकार युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रयासरत है। मा0 कुलपति द्वारा उद्योग विभाग के साथ एक एमओयू करने के सम्बन्ध में विचार रखा ताकि उद्योग विभाग व विश्वविद्यालय आपस में समन्वय करते हुए सरकार की विभिन्न उद्यम परक योजनाओं के क्रियान्वयन में साझी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने सेमीनार के आयोजन पर प्रसन्नता करते हुए आगे भी इस तरह के प्रोग्राम कराये जाने हेतु सहमति व्यक्त की ताकि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी के अलावा अपना स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करने का विजन क्लियर हो सके।
कार्यक्रम में कुलसचिव श्री राजबहादुर सिंह द्वारा सीएम युवा योजना की सराहना करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि पासआउट छात्र/छात्रायें स्वरोजगार करेंगी तो उनकी आगे की पीढ़ी को भी फायदा होगा।
इसी क्रम में प्रो0 सुनील कुमार काब्या, निदेशक आईक्यूएसी द्वारा भी उपस्थित छात्र/छात्राओं से सरकार की योजनाओं का लाभ लेते हुए ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम प्रारम्भ करने की अपील की व इस तरह के कार्यक्रमों में अपना सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया ।
कार्यक्रम के संयोजक/उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी द्वारा अन्तिम वर्ष/पास आउट छात्रों/अन्य सम्भावित लाभार्थियों के मध्य योजना का प्रस्तुतिकरण करते हुए अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को सीएम युवा से जोड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उद्योग विभाग सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना सीएम युवा को मिशन मोड पर चला रही है, इसमें युवाओं को अपना उद्यम प्रारम्भ करने हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवाने से लेकर, कुटेशन प्राप्त करवाने में पोर्टल के माध्यम से ही सुविधा दी जा रही है। उन्होंने युवाओं को बताया कि सफल होने के लिए मेहनत अनिवार्य है, बताया कि एक मधुमक्खी को लगभग 60,000 बार फूल के पराग तक जाना पड़ता है तब जाकर एक चम्मच शहद एकत्र हो पाती है। उन्होंने युवाओं को रोजगार से जुड़ने में हर सम्भव मदद देने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में युवाओं को सीएम युवा योजना से जुड़ने हेतु समाधान टीम लखनऊ से आये विषय-विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रेरित किया साथ ही उनके साथ एक क्वेश्चन आवर भी रखा गया जिसमें युवाओं की शंका समाधान भी किये गये।
इसी क्रम में कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विभिन्न बैंकों के अधिकारीगणों, शाखा प्रबन्धकों, सीएससी, वीएलई आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस सत्र में योजना के सम्बन्ध में विभिन्न बैंक अधिकारियों को आ रही समस्याओं व उनके डाउट्स को विषय-विशेषज्ञों द्वारा क्लियर किया गया। साथ ही उपस्थित सीएससी से क्वालिटी फॉर्म भरने हेतु अपील की गई। कार्यशाला में समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों/जिला समन्वयकों/एलडीएम/सीएससी केन्द्रों के संचालकों/प्रशिक्षणदायी संस्थाओं आदि के मध्य योजना के पोर्टल के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण एवं इनोवेटिव परियोजनाओं/बिजनेस ऑन व्हील्स/फ्रेन्चाइजी बिजनेस के सम्बन्ध मंे प्रस्तुतिकरण करते हुए समस्त स्टेक होल्डर्स को अधिकाधिक शिक्षित युवाओं को इनोवेटिव बिजनेस से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री हेमन्त चन्द्रा, एनसीसी प्रभारी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, डा0 हरपाल सिंह, डॉ0 प्रदीप, प्रो0 अर्चना वर्मा, डॉ0 शिल्पा मिश्रा, डॉ0 हितिका यादव, श्री शशंाक चन्द्रा, डॉ0 प्रियंका के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारीगणों सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग आदि उपस्थित रहे।
