• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्य, न्यू इण्डिया @2047 प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ*

ByBKT News24

Sep 18, 2025


प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्य, न्यू इण्डिया @2047 प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ*

*15 दिवसीय प्रदर्शनी का मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया शुभारम्भ*

*झांसी किले की तलहटी में स्थित श्री गंगाधर राव कला मंच परिसर में यह प्रदर्शनी 02 अक्टूबर तक चलेगी*

*इस प्रदर्शनी के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना को जानेंगे जनपदवासी*

*विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश-2024 की परिकल्पना सम्पूर्ण राष्ट्र की सामूहिक यात्रा*
—————————
झांसी: सेवा पखवाड़ा-2025 के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्य व न्यू इण्डिया @2047 एवं प्रदेश सरकार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 द्वारा आयोजित 15 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, मा0 राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त)/सभापति उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, मा0 विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत, मा0 एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, श्री अर्पित महाराज, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप पटेल, जिलाध्यक्ष महानगर श्री हेमन्त परिहार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 में मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि भारत अगर आज दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो उत्तर प्रदेश भारत की ग्रोथ को ब्राइट करने वाला एक अहम नेतृत्व दे रहा है। वास्तव में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में वर्ष 2017 से 2025 के बीच उत्तर प्रदेश ने सुरक्षा, सुशासन और विकास की ठोस नींव रखी है, अब इसी आधार पर हम सभी जनपद वासियों का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे अग्रणी और विकसित राज्य बनाया जाये, इस हेतु विशेषज्ञों के परामर्श और व्यापक जनसहभागिता के साथ विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें आप सभी जनपदवासियों की भागीदारी आवश्यक है, इसके लिए दिये गए क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने सुझावों को अवश्य प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त)/सभापति उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भारत की संस्कृति और आध्यात्मकता का केन्द्र होने के साथ ही राष्ट्र की राजनैतिक चेतना और आर्थिक आकांक्षाओं का सशक्त भाग भी है। भारत के अमृतकाल में मा0 प्रधानमंत्री जी ने विकसित उत्तर प्रदेश समर्थ उत्तर प्रदेश-2024 की परिकल्पना प्रस्तुत की है, यह परिकल्पना केवल एक लक्ष्य नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की सामूहिक यात्रा है। देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य के रुप में उत्तर प्रदेश इस महान संकल्प को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है।
प्रदर्शनी में सभी जनप्रतिनिधियों ने पूरे जोश के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन से प्रदर्शनी को देखने का आह्नवान किया। इस अवसर पर बताया गया कि यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन हेतु झांसी किले की तलहटी पर स्थित महाराणा गंगाधर राव कला मंच झांसी में 02 अक्टूबर 2025 तक लगी रहेगी। प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और इन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
मा0 प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित 15 दिवसीय प्रदर्शनी में मा0 प्रधानमंत्री जी के बचपन से लेकर अब तक के जीवन संघर्षों के बारे में चित्रों के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद सहित अन्य अधिकारियों, जनसामान्य, गणमान्य नागरिक व्यापारियों/उद्यमियों ने अवलोकन किया। इस दौरान मा0 जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। इस मौके पर जनसामान्य में प्रचार साहित्य भी वितरित किया। प्रदर्शनी शुभारम्भ के अवसर पर सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियोें का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, मा0 राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त)/सभापति उ0प्र0 उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा, मा0 विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत, मा0 एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, श्री अर्पित महाराज, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रदीप पटेल, जिलाध्यक्ष महानगर श्री हेमन्त परिहार, मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी श्री सौरभ मिश्रा, प्रदीप सरावगी, अखिलेश गुप्ता, दुष्यंत चतुर्वेदी, कविता शर्मा, नीलम सकरईया, अभिषेक जैन, ललित पंचाल, उदय लुहारी, प्रदीप गुप्ता, रोहित परिहार, दिनेश सिंह, कृष्णचन्द्र तिवारी, शहजेंद्र बघेल, निहिल सिंघई सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।
———————————-
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!