• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में एक और बनेगा प्लेज पार्क, एआईजी स्टांप तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करें

ByBKT News24

Sep 18, 2025


जनपद में एक और बनेगा प्लेज पार्क, एआईजी स्टांप तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करें

** बबीना में होगा 28 एकड़ भूमि पर महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क स्थापित

** 100 फीसदी एक्सपोर्ट यूनिट वैदिक एग्रोटेक की विद्युत आपूर्ति समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश

** नगर के व्यस्ततम बाजारों में हैंड ठेलों से हो रही यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हैंड ठेलों को अन्य स्थान पर ले जाने के दिए निर्देश,

** इनोवेटिव काम करने वालों को ऋण उपलब्ध कराए जाने के प्रयासों में तेजी लाएं :- जिलाधिकारी

** यूपीसीडा द्वारा विकसित ग्रोथ सेंटर के आवासीय परिसर में मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन से मिला बजट, किए जा रहे कार्यों की ली जानकारी

** वर्ष 2025-26 के गत माह में 9132 एमएसएमई इकाइयों को ₹ 1348.22 करोड़ का ऋण वितरण

** जनपद में सीएम-युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत 1297 आवेदन स्वीकृत,1132 का हुआ वितरण, योजना अंतर्गत जनपद की रैंक प्रदेश में पांचवें स्थान पर

** एमएसएमई इकाईयां भू-गर्भ जल के प्रबन्धन और विनियमन हेतु कराएं पंजीकरण अन्यथा कार्रवाई की जाएगी

आज जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलक्ट्रेट नवीन सभागार में ज़िला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंदूक समिति की बैठक ली जिसमें उद्योगपतियों, व्यापारी एवं अधिकारियों ने सहभागिता की।
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश की इनोवेटिव आइडियाज़ के साथ नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को आवश्यकतानुसार ऋण की उपलब्धता के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं सहित निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने और नए उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए नये उद्योग सर्जन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में उद्यमियों का उत्पीड़न बर्दास्त नही किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता बुन्देलखण्ड के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित है, अनेकों योजनायें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को प्राप्त हो ताकि बुन्देलखण्ड में उद्योगों के सृजन में तेजी आए और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को मिले, इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बैंकर्स को अपने कार्यो की स्वयं समीक्षा करने का सुझाव दिया ताकि उद्यमियों को योजनाओं का लाभ और उद्योग स्थापन हेतु ऋण प्राप्त हो सके, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के आवेदन बैंकों में अनावश्यक रूप से लंबित है यह स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है तत्काल ऐसे आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि युवा उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग मिल सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कहा कि जनपद के लिए एक और उपलब्धि है की बबीना विकासखण्ड में 28 एकड़ में महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क की स्थापना होने जा रही है। उन्होंने प्रगति समीक्षा करते हुए एआईजी स्टाम्प को तत्काल रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद की 100 फीसदी एक्सपोर्ट यूनिट वैदिक एग्रोटेक को विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्या को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति में अंडरपास केबिल और नेशनल हाईवे के नीचे विद्युत केवल खराब हो गई है, जिसे उन्होंने विद्युत विभाग को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि उद्योग सृजन से सम्बन्धित पत्रावलियों को लम्बित न रखें। समय से कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि यदि आवेदन स्वीकार योग्य नहीं है तो उसकी वजह भी बताएं ताकि आवेदनकर्ता संतुष्ट हो सके। उन्होंने योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयावधि में किए जाने व योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 4660 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिसमें 1297 आवेदन स्वीकृत करते हुए 1132 आवेदनकर्ताओं को 46 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराते हुए योजना अंतर्गत लाभान्वित किया गया। योजना के अंतर्गत जनपद की प्रदेश में रैंकिंग पांचवें स्थान पर है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में स्टैण्ड अप इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि यह योजना सीधे बैंकों द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा उद्यमी महिलाओं को आगे लाए जाने का सुझाव दिया और निर्देश दिए कि जो भी आवेदन प्राप्त हो उनका समय से निस्तारण किया जाये ताकि महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पोर्टल खुल गया है,इसे और बढ़ाए जाने के दिए निर्देश देते हुए उन्होंने अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि लघु उद्यमी/व्यापारियों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाअंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को भी इस योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः जो भी आवेदन बैंक को प्राप्त हो उनको तत्काल स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे व्यक्ति स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक से पूर्व जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में श्री पुनीत अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में 3 व्हीलर ई रिक्शा चलने से अत्यधिक ट्रैफिक की समस्या हो जाती है जिससे घंटों ट्रैफिक जाम बना रहता है। उन्होंने शहर क्षेत्र के अंदर थ्रीव्हीलर ई-रिक्शा चलाए जाने पर रोक लगाने व वन-वे किए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर क्षेत्र भ्रमण करते हुए समस्या के निवारण के निर्देश दिए। इसी क्रम में श्री संजय पटवारी द्वारा बड़ा बाज़ार में मुरली मनोहर मंदिर से माली तिराहे तक सड़क के बीच डिवाइडर पर 2 व्हीलर वाहनों के लिए पार्किंग स्पेस बनाया गया था। जिसे ठेले वालों ने कब्जा कर लिया जिससे पार्किंग की समस्या हो रही है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देशित किया कि उक्त स्थान को वृक्षारोपण के माध्यम से सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए।
इस मौके पर सीडीओ श्री जुनैद अहमद,एडीएम प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, एसपी ग्रामीण डाॅ0 अरविंद कुमार, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पाण्डेय, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता,उपायुक्त उद्योग श्री मनीष चौधरी, उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजय पटवारी, श्री मनमोहन गेढां, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री संजय गुप्ता, श्री संतोष साहू, श्री दिलीप अग्रवाल सहित अन्य उद्यमी/ व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————-

जिला सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!