डीएम ने की टीम गठित, जनपद के स्टोन क्रशर पर एंटी स्मॉग गन की करेगी जांच
** अस्पतालों एवं विद्यालयों के निकटवर्ती सड़क किनारे साइलेंस जोन घोषित, चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के दिए निर्देश
** ग्राम पंचायतों में गंगा ग्राम सेवा समितियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश, आमजन मानस को भी करें शामिल
** आवास विकास विभाग,परिवहन विभाग,पशुपालन विभाग एवं गृह विभाग को तत्काल शत प्रतिशत जियो टैंकिंग करने के दिए निर्देश
** 28 विभागों द्वारा वर्षा काल माह जुलाई 2025 में वृक्षारोपण का अंर्तविभागीय स्थलीय भौतिक सत्यापना ना करने पर की नाराजगी व्यक्त
** नदी के घाटों के सौंदर्यकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश ताकि अधिक से अधिक लोग घाटों का भ्रमण करें
** जनपद में विलुप्त हो रही नदियों के पुनर्जीवन के लिये नदी किनारे किए जा रहे वृक्षारोपण की जानकारी लेते हुए दिए सुझाव
आज कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति/जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में पर्यावरण संबंधित किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में पर्यावरण सुधार लाए जाने के उद्देश्य से अस्पतालों एवं विद्यालयों के निकटवर्ती सड़क किनारे साइलेंस जोन घोषित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाए जाने और व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में धूल से नियंत्रण हेतु टीम गठित करते हुए स्टोन क्रशर में अनिवार्य रूप से एंटी स्माॅग गन स्थापित किए जाने की जांच किए जाने के निर्देश दिए। स्टोन क्रशर की जांच के दौरान यदि धूल के नियंत्रण हेतु पर्याप्त उपाय नहीं पाए जाते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक में मासिक समीक्षा करते हुए बायो-मेडिकल वेस्ट के प्रभावी प्रबंधन हेतु लगाए गए बारकोड सिस्टम के अनुपालन कि जानकारी लेते हुए 76 हॉस्पिटल में अभी तक निरीक्षण न होने पर कि नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में संबंधित ठेकेदार को तलब किया।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा करते हुए नदियों के किनारे अवस्थित ग्रामों की ग्राम पंचायतों में गंगा ग्राम सेवा समितियों को प्रशिक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि समिति में आमजन मानस को भी शामिल किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने डीपीआरओ को नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोग घाटों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने घाटों पर सप्ताहिक अथवा प्रतिदिन गंगा आरती की भी जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में आवास विकास विभाग 32.41%, परिवहन विभाग 33.53%, पशुपालन विभाग 40.23% एंव गृह विभाग 43.07% प्रतिशत जियो टैगिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षाकाल माह जुलाई 2025 में अन्य विभागों द्वारा कराए गए वृक्षारोपण का अंर्तविभागीय सत्यापन टीम का गठन कर सत्यापन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी श्री नीरज कुमार आर्या ने संचालन करते हुए प्रत्येक बिंदु पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट श्री जी अक्षय दीपक, एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय,क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री इमरान अली सहित कृषि विभाग, विद्युत विभाग, रेलवे, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
———————————
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित