• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

दशम आयुर्वेद दिवस 2025 थीम“आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए पर हुये विविध कार्यक्रम*

ByBKT News24

Sep 23, 2025


दशम आयुर्वेद दिवस 2025 थीम“आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए पर हुये विविध कार्यक्रम*
——————

केंद्रीय आयुर्वेद अनुसन्धान संस्थान, झाँसी अधीनस्थ केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसन्धान परिषद्, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार में दशम आयुर्वेद दिवस 2025 थीम “आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” पर विविध कार्यक्रम दिनांक 08.09.2025 से आयोजित किये गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान प्रभारी डॉ. संजीव कुमार लाले के निर्देशन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ“मैं आयुर्वेद का समर्थन करता हूँ“ अभियान के तहत आयुर्वेद शपथ ग्रहण करके हुआ।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा विभिन्न प्रतियोगितों का आयोजन, रन फॉर आयुर्वेद, पौधा रोपण एवं योगाभ्यास सत्र भी किया गया, साथ ही साथ आयुर्वेद प्रदर्शनी लगाईं गई, जिसमें आयुर्वेदिक पुस्तकें, औषधीय पौधें, श्रीअन्न एवं आयुर्वेद जीवन शैली सम्बंधित जानकारी उपलब्ध रही, एवं इसी के साथ जन-सामान्य को औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री कंचन सिंह परिहार, द्वितीय पुरस्कार श्री नरेन्द्र राजपूत, तृतीय पुरस्कार सुश्री धनश्री घाटोले एवं सांत्वना पुरस्कार सुश्री शालू शर्मा को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री अनिका मौर्या, द्वितीय पुरस्कार सुश्री वाणी विश्वकर्मा, तृतीय पुरस्कार श्री अनघ सिंह सेंगर एवं सांत्वना पुरस्कार सुश्री रितिका श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री अरुण कुमार पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार सुश्री श्रुति वार्ष्णेय, तृतीय पुरस्कार सुश्री सृष्टि कश्यप एवं सांत्वना पुरस्कार श्री राघवेन्द्र सिंह को प्राप्त हुआ l
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुश्री श्रुति वार्ष्णेय, द्वितीय पुरस्कार श्री नरेन्द्र राजपूत, तृतीय पुरस्कार सुश्री वर्तिका उपाध्याय एवं सांत्वना पुरस्कार श्री अनुपम नामदेव को प्राप्त हुआ l ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री अरुण कुमार पाण्डेय, द्वितीय पुरस्कार सुश्री वर्तिका उपाध्याय एवं तृतीय पुरस्कार श्री अनघ सिंह सेंगर को प्राप्त हुआ।
संस्थान द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, झाँसी एवं आकाशवाणी, झाँसी के प्रांगण में औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम (एक पेड़ माँ के नाम) का आयोजन किया l दशम आयुर्वेद दिवस 2025 एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत “Cancer (Arbud) Treatment modalities in Ayurved WSR Breast cancer ” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया । संस्थान में आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्री धन्वन्तरी आयुर्वेद कॉलेज व हॉस्पिटल, चंडीगढ़ एवं सरस्वती पाठशाला औद्योगिक इंटर कॉलेज, झाँसी के छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान का विजिट किया गया l
आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत रन फॉर आयुर्वेद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे श्री सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य एवं श्री बी. के. यादव, उपप्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, झाँसी, के सहयोग से दौड़ संस्थान से राजकीय इंटर कॉलेज, झाँसी से होते हुए वापस संस्थान में समाप्त हुई l
दिनांक 23/09/2025 को आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान में भगवान धन्वंतरी पूजन, समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें संस्थान के कृते प्रभारी डॉ. राजेश बोल्लेड्डू द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कारित भी किया।
आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रमों का सञ्चालन श्री सुग्रीव कुमार गौर, डॉ. उषा किरण, डॉ. विजय कुमार, डॉ वैभव चरडे, डॉ. सुजीत मिश्रा, डॉ. हेमंत सोनी, डॉ. स्मृति टंडन, सुश्री प्रचिका, डॉ. गगनदीप सिंह, डॉ. आकांक्षा ठाकुर, श्री गणेश दाने, डॉ. राहुल मौर्या, श्रीमती प्रीती गोर्ला, श्री वीरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रेम प्रकाश, श्री संतोष शाक्य श्री आशुतोष मिश्रा एवं श्री संतोष साकेत द्वारा किया l कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. दीपा शर्मा एवं डॉ. नीलम सिंह रहीं।
——————
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!