• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की 22वीं वार्षिक आम सभा आगरा में संपन्न*

ByBKT News24

Oct 3, 2025


*नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन की 22वीं वार्षिक आम सभा आगरा में संपन्न*

NCR : आगरा, आज 03 अक्टूबर 2025:
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन (NCRMU) की 22वीं वार्षिक आम सभा (Annual General Meeting) 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर 2025 तक आगरा छावनी के सामुदायिक भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
तीन दिवसीय इस महासम्मेलन में रेलवे कर्मचारियों के सामने आ रही प्रमुख समस्याओं और यूनियन की भविष्य की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सभा में रेलवे में रिक्त पदों को भरने, पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली, कर्मचारियों के आवास और कार्यस्थल पर बेहतर सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए गए।
सभा के दौरान AIRF (ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन) के अध्यक्ष कॉम. गोपाल मिश्रा और यूनियन के महासचिव कॉम. आर.डी. यादव (जो AIRF के उपाध्यक्ष भी हैं) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आगरा संगठन के मंडल अध्यक्ष कॉम. डी.एस. मीणा और मंडल सचिव कॉम. मुकेश यादव ने मंडल स्तर पर कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए आगामी कार्ययोजना प्रस्तुत की।
यूनियन ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से रेल कर्मचारियों की जायज मांगों को तुरंत पूरा करने की अपील की। यह वार्षिक आम सभा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने और कर्मचारियों की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने के संकल्प के साथ संपन्न हुई।
झांसी मण्डल मंत्री कामरेड अमर सिंह यादव का माल्यार्पण एवं टोपी पहनाकर किया सम्मान l
_झांसी मण्डल मीडिया प्रभारी सुनील पुरोहित की रिपोर्ट_


error: Content is protected !!