• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शुद्ध,निष्पक्ष,त्रुटिहीन, पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना:- जिला निर्वाचन अधिकारी

ByBKT News24

Oct 29, 2025


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शुद्ध,निष्पक्ष,त्रुटिहीन, पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना:- जिला निर्वाचन अधिकारी

** जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की तैयारियों की राजनैतिक दलों को दी जानकारी

** SIR के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से होगी पारदर्शी

** सभी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराया जाए,1601 बूथों पर एक साथ चलेगा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य

** बीएलओ अपने बूथ पर घर-घर जाकर गढ़ना फॉर्म वितरित और प्राप्त करेंगे l

** जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील सभी राजनैतिक दल और मतदाता अभियान में दें सहयोग

आज जिला निर्वाचन अधिकारी
/जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने प्रदेश में हो रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर बुधवार को सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बैठक कर तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और इसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो, उन्होंने राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर SIR की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी राजनैतिक दलों से बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया, जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहायोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण अभियान में डुप्लीकेट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके पहले विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था। लगभग 22 वर्ष के अंतराल के बाद पुनः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। जनपद में मतदाता सूची को शुद्ध और समावेशी बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण SIR का कार्य 28 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार से शुरू हो गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ड्राफ्ट सूची में शामिल न होने वाले सभी मतदाताओं के दस्तावेज सुरक्षित रखने और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी, 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए SIR की प्रक्रिया पूरी करें तथा अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर, 2026 के लिए भी अग्रिम आवेदन स्वीकार किये जाएं। उन्होंने वृद्ध, बीमार, दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी), निर्धन एवं अन्य अशक्त व्यक्तियों को यथासंभव सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयं सेवकों की तैनाती करने को भी निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र नवयुवकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो। उन्होंने सभी बूथ लेबल अधिकारियों को गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र एवं फार्म-6 उपलब्ध कराने को कहा, मतदाता द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र की एक प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे और दूसरी प्रति अपने हस्ताक्षर सहित मतदाता को लौटाएंगे। इस दौरान गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख न लिए जाएं। उन्होंने बताया कि शहरी मतदाता, अस्थायी प्रवासी गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ को एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने बताया कि 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण किया जायेगा एवं प्रपत्रों को भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। 09 दिसम्बर, 2025 को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 08 जनवरी, 2026 तक होगी। नोटिस जारी किये जाने, सुनवाई एवं सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय किये जाने की अवधि 09 दिसम्बर, 2025 से 31 जनवरी, 2026 तक होगी। 07 फरवरी, 2026 को अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों और मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल, महानगर अध्यक्ष श्री हेमंत परिहार भारतीय जनता पार्टी, जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, श्री गिरजा शंकर राय जिला उपाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री अभिषेक जैन, एड0 संतोष राज वर्मा बीएसपी, श्री सत्येंद्र खरे, श्री रिजवान खान आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————‐————-

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!