• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर विकास भवन सभागार में हुआ कार्यक्रम

ByBKT News24

Dec 25, 2025


** भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जयंती पर विकास भवन सभागार में हुआ कार्यक्रम

** पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर जनपद में विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम

** कार्यक्रम में सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित भाषण,कविता एवं निबंध प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

झांसी। आज जनपद में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लखनऊ में लोकार्पण के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम, विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत, शिक्षक विधायक श्री बाबूलाल तिवारी, अध्यक्ष बौद्ध सेवा संस्थान श्री हरगोविंद कुशवाहा भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने विकास भवन सभागार में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उनके प्रसिद्ध कविताओं का पाठ किया जिससे उनके कवि हृदय व्यक्तित्व को याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत ने अटल बिहारी वाजपेई को केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, आदर्श और सुशासन का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने देश को ऐसी राजनीतिक संस्कृति दी, जिसमें संवाद, सहमति और राष्ट्रहित सर्वोपरि रहा।
उन्होंने अटल जी के शासनकाल को विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर नई पहचान बनाई और सड़क, संचार, शिक्षा तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उनके निर्णय आज भी देश की प्रगति का आधार हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अटल जी के विचारों को आत्मसात कर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सुशासन दिवस के माध्यम से उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
शिक्षक विधायक डॉ0 बाबूलाल तिवारी ने सुशासन के अर्थ को स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मतलब केवल प्रशासनिक दक्षता नहीं, बल्कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा सरकार अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की अपील की।
विधायक गरौठा श्री जवाहरलाल राजपूत ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाजपा के संस्थापक के रूप में भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। देश के विकास में उनके योगदान विशेषकर परमाणु परीक्षण और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में उनके साहसी फैसलों को याद किया।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष बौद्ध संस्थान श्री हरगोविंद कुशवाहा ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा “अटल जी केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक युग पुरुष थे।उनके जीवन के मूल और सुशासन की उनकी परिकल्पना आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है।”
कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं सुशासन में प्रथम सुश्री गार्गी जैन,द्वितीय नम्रता राजपूत एवं तृतीय राहुल जोशी, एकलकाव्य पाठ प्रतियोगिता भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित प्रथम श्री सुधांशु द्विवेद,द्वितीय सुश्री सना खान,तृतीय सुश्री रागिनी राजपूत विजयी हुई प्रथम को 10 हजार द्वितीय को 05 हजार एवं तृतीय प्रतिभागी को ₹ 2500 का चेक भेंट किया गया। इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं सुशासन में प्रथम सुश्री खुशी मिश्रा ₹05 हजार,द्वितीय सुश्री नैना प्रजापति ₹03 हजार एवं तृतीय मनीषा शुक्ला ₹02 हजार का चेक भेंट किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और पुरस्कृत छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने श्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अरूण कुमार गौड़ ,क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी श्री सुशील बाबू,जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राएं शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!