गुरसरांय में किराए के मकान में रह रही बामौर निवासी किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
गुरसरांय।नगर के मोहल्ला धनाई में शुक्रवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां किराए के मकान में रह रही एक किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बामौर निवासी कशिश पटेल (पुत्री दिलीप पटेल) शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे गुरसराय के धनाई मोहल्ले में स्थित किराए के मकान में फांसी के फंदे पर झूल गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय पहुंचाया।वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रजनीश यादव ने परीक्षण के उपरांत किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
शनिवार सुबह करीब 10 बजे गुरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
