• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

किराए के मकान में रह रही बामौर की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत

ByBKT News24

Dec 27, 2025


किराए के मकान में रह रही बामौर की छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी मौत की गुत्थी

मृतिका के नाना का आरोप गाँव के ही एक युवक के कहने पर चलती है। तथा उसी के साथ छोटे भाई के साथ गुरसरांय मे किराये के मकान मे रहती थी।

गुरसरांय(झांसी)। नगर के मुहल्ला धनाई में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ किराए के मकान में रह रही एक छात्रा ने संदिग्धावस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुडा मामला बताया जा रहा है,जिससे मामला उलझ गया है। मृतका की पहचान कशिश उम्र 17 वर्ष पुत्री दिलीप पटेल के रूप में हुई है। बामौर मे नाना के यहाँ रहकर पालन पोषण हुआ। पिता पंजाब मे नौकरी करता है जबकि माता गुरसरांय मे ही अलग रहती है। कशिश यहाँ अपने छोटे भाई तथा एक अन्य युवक के साथ रहती थी। बीती रात्रि संदिग्ध हालत में उसका शव फंदे से लटका मिला। युवक ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ डाक्टरो ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के साथ रह रहा युवक जाँच के घेरे मे है। युवती कि मौत कि सूचना माता-पिता को देने के बाद भी माता-पिता अस्पताल नही पहुँचे। कशिश का वृद्ध नाना ही मौक़े पर पहुंचा। नाना ने बताया कि कशिश करीब 4 वर्ष से उससे दूरी बनाये रहती है। तथा गाँव के ही एक युवक के कहने पर चलती है। तथा उसी के साथ छोटे भाई के साथ गुरसरांय मे किराये के मकान मे रहती थी। साथ ही रह रहा युवक अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो लूट के मामले मे जेल मे बंद था। कुछ माह पूर्ब ही उसकी जमानत हुई थी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। पुलिस इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए भी जांच कर रही है। मौत की गुत्थी अभी हत्या और आत्महत्या के बीच झूल रही है,जिसे सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है।घटना की सूचना मिलते ही गुरसरांय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ रह रहे युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले गयी थी। जिसे उसका रिश्तेदार अपने अपनी जिम्मेदारी पर आस्वाशन देकर थाने से ले गया कि जब भी उसकी आवश्यकता होंगी उसे पेश कर दिया जायेगा। मामले को दबाने कि चर्चा तेज हो गयी है। देखना है कि युवती को न्याय मिलता है। या यह केश भी सिंगार कांड की तरह या राहुल सोनी हत्याकांड की तरह फाइलो मे कैद रह जायेगा।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। प्रेम प्रसंग समेत सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।


error: Content is protected !!