नववर्ष में नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ करेंगे जनपद/प्रदेश का निर्माण :- मुख्य अभियंता,लोक निर्माण विभाग

** UPEA की बैठक में ली शपथ, आपसी समन्वय से उतारेंगे नवाचारों को धरातल पर
** योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर समर्पित करेंगे राष्ट्र को
** मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई UPEA की सर्किट हाउस सभागार में बैठक
आज सर्किट हाउस सभागार में इं0 राजनाथ गुप्ता, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन (UPEA) झांसी शाखा की बैठक संपादित हुई। बैठक में जनपद/प्रदेश विकास की निर्माण योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें पूर्ण करने की चुनौतियों पर गहन मंथन किया गया।
मुख्य अभियंता इं0 राजनाथ गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित इंजीनियर्स से अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि योजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम आपसी समन्वय की महती भूमिका है ताकि निर्माण कार्य में अन्य विभागों को किसी भी तरह से अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि योजना को धरातल पर लाने से पूर्व अन्य विभागों के साथ भी योजनाओं की जानकारियों को साझा किया जाए ताकि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को समय से पूरा किया जा सके।
यूपीईए की बैठक में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने सिंचाई विभाग, आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के इंजीनियर्स को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शपथ ली कि प्रदेश और राष्ट्र निर्माण में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ नवाचारों को अपने कार्य में सम्मिलित करते हुए कार्य पूर्ण करेंगे जिससे प्रदेश और राष्ट्र का संपूर्ण विकास हो। इसके साथ ही उन्होंने विभाग के तकनीकी कार्यों में आ रही समस्याओं तथा उनके निराकरण किए जाने हेतु आवश्यक सुझावों को भी साझा किया।
इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक में इं0 बृजेश कुमार अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग,इं0 रजनीश गुप्ता,इं0 दीपांकर चौधरी सहित अन्य इंजीनियर्स ने भी अपने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया।
बैठक के समापन पर उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष की डायरी का सभी सदस्यों को वितरण किया गया। एसोसिएशन के सचिव इं0 संदीप शर्मा ने शांतिपूर्ण तरीके से बैठक सम्पन्न पर सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में अधीक्षण अभियंता इं0 संजीव कुमार लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग इं0 रजनीश गुप्ता , अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड भवन इं0 दीपांकर चौधरी, अधिशाषी अभियंता इं0 अवधेश कुमार सिंह निर्माण खंड, सहायक अभियंता इं0 संदीप शर्मा, सहायक अभियंता इं0 नितिन कुमार सिंचाई विभाग,इं0 मनीष चौधरी सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, इं0 अभिनव तिवारी सहायक अभियंता आवास विकास सहित इंजीनियर सत्यप्रकाश दुबे, इंजीनियर्स रचित गौतम, इंजीनियर सिद्धान्त मिश्रा, इंजीनियर गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे ।
————————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
