• Tue. Jan 20th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

टीम गठित, यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में आवासों के जीर्णोद्धार कार्यों की करेगी जाॅच

ByBKT News24

Jan 20, 2026


टीम गठित, यू0पी0पी0सी0एल0 द्वारा मेडिकल कालेज परिसर में आवासों के जीर्णोद्धार कार्यों की करेगी जाॅच

** जनपद में विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य बंद होने पर नोटिस दिए जाने के निर्देश

** ऐसी निर्माणाधीन परियोजनाएं जो शत प्रतिशत पूर्ण हो गई हैं,उन्हें निर्धारित शासनादेश के अनुसार हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें

** आरईडी द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि राज्यांश के 14 कार्यों के सापेक्ष 09 कार्य पूर्ण, 05 प्रगति पर जिलाधिकारी ने किया संतोष व्यक्त

** मुख्यमंत्री वैश्रिक नगरोदय योजना अन्तर्गत नगरपालिका पार्षद चिरगांव में सदभावना मण्डप के कार्य की हुई समीक्षा

** अनुबन्ध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथि तक कार्यदायी संस्थाओं को तेजी के साथ कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल को कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने जनपद में विभिन्न संस्थाओं द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाएं जिनकी लागत 50 लाख एवं उससे अधिक है उनकी प्रगति और सत्यापन रिपोर्ट संबंधित नोडल अधिकारियों से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अनुबंध के अनुसार कार्य पूर्ण होने की तिथि तक समस्त कार्यदायी संस्थाएँ तेजी के साथ निर्माणाधीन कार्य पूर्ण करें ताकि उन्हें हैंडओवर करते हुए उसका लाभ आम जनमानस को मिल सके। उन्होंने नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापन रिपोर्ट में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्य बंद होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज जनपद झांसी में 29 नग टाइप-4 आवासों के जीर्णोद्धार निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए बेहद धीमी प्रगति मात्र 42% पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गति के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने टाईप-01, टाईप-03 आवासों में जीर्णोद्धार कार्य हेतु टाईप-01 (72-नग) में दो 16 आवासों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर हैंडओवर कर दिए गए हैं। जीर्णोद्धार के कार्यों की समीक्षा के दौरान टाईप-03 (18 नग) में 08 नग आवासों में से 04 नग का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर दिया गया, जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा हैंडओवर हो गए हैं। कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर मौके पर जांच के आदेश दिए, उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और हैंडओवर की स्थिति की भी जानकारी संबंधित चिकित्सकों से लिए जाने का सुझाव दिया।
निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद झांसी में वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जिसकी लागत लगभग 14 करोड़ से अधिक है की समीक्षा करते हुए हो रहे कार्य की जानकारी ली। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड भवन श्री दीपांकर चौधरी ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा विभाग से संबंधित निर्माण कार्य में ग्राउंड फ्लोर की स्लैब का कार्य एवं 1st फ्लोर की स्लैब का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्राउंड फ्लोर एवं 1st फ्लोर की चिनाई,प्लास्टर का कार्य एवं आंतरिक दीवारों की पुट्टी का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। धनराशि प्राप्त न होने पर की प्रगति धीमी है परंतु जल्द ही कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाएगा।
₹50 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा 08 उच्च प्राथमिक विद्यालय के उच्चीकरण का कार्य निर्धारित
05 फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरगाॅव खुर्द के कार्य को बंद पाए जाने पर कारदाई संस्था को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐवनी, घाटकोटरा,ढकरवारा, मवईगिर्द एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़रा के कार्यों की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस द्वारा निर्माणाधीन मुख्यमंत्री वैश्रिक नगरोदय योजना के अंतर्गत जनपद झाँसी में वर्किंग वुमेन होस्टल 100 बेड के निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने नोडल अधिकारी से भी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। लगभग ₹26 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण के संबंध में उन्होंने लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना अन्तर्गत नगरपालिका परिषद चिरगांव में सद्भावना मंडप का निर्माण कार्य एंव नगर पंचायत कटेरा में बारात घर के निर्माण के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने की नसीहत दी।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड श्री रजनीश गुप्ता ने ₹लाख 50 से अधिक विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य की जानकारी उपलब्ध कराई, उन्होंने मऊ-गरौठा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य,रक्सा टूंका बैदौरा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, पाल कॉलोनी ग्वालियर रोड के पास सर्विस रोड से लहरगांव की ओर सड़क निर्माण कार्य,जनपद झाँसी में बबीना टूंका मार्ग में लघु सेतु का निर्माण, एरच ककरवई मार्ग के किलोमीटर 23 में रपटा बॉक्स काल्वर्ट के निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्री रजनीश कुमार ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग झाँसी द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि राज्याॅश की 14 सड़कों की जानकारी देते हुए बताया कि 09 कार्य पूर्ण हो गए हैं,05 कार्य पर कार्य प्रगति से चल रहा है जो निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज कुमार आर्य, अधिशासी अभियंता भवन विंग श्री दीपंकर चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण श्री सुभाष चंद्र, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, डीएसटीओ डॉ0 अर्चना सिंह, डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव सहित पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
——————————————–
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!