पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन हेतु सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह को ‘परम संरक्षक’ बनाया
झाँसी:- महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 से आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ में भारत के सर्वमान्य दिगम्बराचार्य पट्टाचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज ससंघ एवं मुनिश्री अविचलसागरजी के मंगल सान्निध्य में 12 मई से 17 मई के मध्य होने वाले श्री मज़्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव का उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के माननीय सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह को परम संरक्षक बनाया गया। भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के महामंत्री शैलेन्द्र जैन प्रेस के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी जिनेन्द्र जैन गुरसरांय, पंचायत महामंत्री वरुण जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, अनुराग जैन एल.आई.सी. ने माननीय सभापति जी के निवास स्थान पर भेंट कर उन्हें इस दायित्व का प्रस्ताव सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए धर्म और समाज की सेवा हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। भगवान महावीर लोक कल्याण समिति के महामंत्री शैलेन्द्र जैन प्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह आयोजन संपूर्ण क्षेत्र की धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सभापति जी के मार्गदर्शन और संरक्षण में इस महोत्सव को और अधिक गरिमापूर्ण एवं भव्य तरीके से संपन्न किया जाएगा। उनके अनुभव और सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं एवं प्रबंधन और बेहतर होंगे।

