• Tue. Jan 27th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

15वीं सनफ्रान विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट पावर्डबाय माई सेम सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया टूर्नामेंट में दिनांक 26 जनवरी को खेले मैचों में एलवीएम हॉकी अकादमी ने भीलवाड़ा को 5-0 से एवं एम एस अकादमी धौलपुर ने ब्लू स्टार रायसेन को 4-1से हराया।

ByBKT News24

Jan 27, 2026


15वीं सनफ्रान विनोद खंडकर अंडर 21 ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट पावर्डबाय माई सेम सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया टूर्नामेंट में दिनांक 26 जनवरी को खेले मैचों में एलवीएम हॉकी अकादमी ने भीलवाड़ा को 5-0 से एवं एम एस अकादमी धौलपुर ने ब्लू स्टार रायसेन को 4-1से हराया।
27 जनवरी को तीसरे दिन खेले गए पहले मैच में नागपुर हॉकी अकादमी ने नर्सरी हॉकी अकादमी मुरादाबाद को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से शिकस्त दी।इस मैच के मुख्य अतिथि अशोक काका राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के अध्यक्ष ने नागपुर के अविनाश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार के रूप में अल्फा हॉकी प्रदान की।
दूसरे मैच में एम एस स्पोर्ट्स धौलपुर एवं हॉकी आगरा के मध्य खेला गया। जिसमें धौलपुर ने 7-2 से जीत दर्ज की। मैच के मुख्य अतिथि उप क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने धौलपुर के संदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया वहीं तीसरे मैच में सुल्तानपुर हॉकी अकादमी ने OTHL नई दिल्ली को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया। मैच के मुख्य अतिथि एडवोकेट रमेश कुमार साहू एवं प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

अंपायरिंग की भूमिका में बृजेश यादव, सुनील चौधरी, सुशील महर्षि ,रूपेंद्र कुमार, सुनील गुप्ता, अमित गुप्ता, जावेद खान ने निभाई। टेक्निकल टेबल पर सतीश चंद्र लाला,विनम्र खण्डकर ,मनीषा एवं कशिश यादव रही ।टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनाश श्रीवास्तव लखनऊ एवं राजेश बिहारी नागपुर में टेक्निकल व्यवस्था संभाली। आज अतिथियों का सुबोध खंडकर, अशोक ओझा, सलीमुद्दीन, चंद्र मोहन राय, नरेंद्र गोस्वामी सग्गू , राजेश भंडारिया, सुरेश भगोरिया एवं मुन्नालाल कुशवाहा ने बुके भेंट कर उनका स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर अशोक सेन पाली,नौबत सिंह,एस.के.सूरी,हॉकी प्रशिक्षक सुजीत तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील शर्मा एवं विवेक देव ने एवं आभार आयोजन सचिव पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर ने व्यक्त किया।
आयोजन सचिव अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर ने बताया कि 28 जनवरी को दोपहर 12:00 से नागपुर हॉकी और NCOE मणिपुर के मध्य पहला मैच ,दूसरा मैच 1:30 से स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और सुल्तानपुर हॉकी अकादमी के मध्य जबकि तीसरा मैच 3:00 बजे से सेल राउरकेला और अश्वनी स्पोर्ट्स अकैडमी कर्नाटक के मध्य खेला जाएगा।


error: Content is protected !!