गणतंत्र दिवस पर अनूठी मिसाल….
• भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा, के तत्वावधान में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
• बी रिस्पांसिबल एवं उज्जवल एनजीओ ने सहयोग प्रदान किया
• रक्तदाता महादानियों ने किया रक्तदान – महादान
झाँसी:- वीरभूमि झाँसी महानगर के बड़ागांव गेट रोड पर स्थित द न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक अद्भुत मिसाल पेश की गई। भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान व समाजसेवी संस्था “बी रिस्पांसिबल” एवं “उज्जवल एनजीओ” के विशेष सहयोग से भारत विकास परिषद् विवेकानन्द के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ के नेतृत्व एवं संपर्क गतिविधि संयोजक गौरव जैन ‘नीम’ के संयोजन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाता महादानियों ने रक्तदान करके राष्ट्रीय पर्व मनाया। इस अवसर पर वरुण अग्रवाल, संगम अग्रवाल, पूर्वी आहूजा, अमित पाण्डेय, गौरव कंचन, नमन अग्रवाल, सौरभ जैन सर्वज्ञ, वंशिका साहु, दीप्ति सोनी, राजदीप तिवारी, नम्रता गर्ग, अमन गुप्ता, करण त्रिपाठी, आदित्य सोनी, प्रखर गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संजोत सिंह भुसारी, साहिल सोनी, विनय गुप्ता, आशु अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दुष्यंत तिवारी, शिखर अग्रवाल, वर्धन जैन, प्रीति गुप्ता, विनीत गुप्ता,आयुष अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, शिवम अग्रवाल,दीप्ति सोनी
ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन नीम ने 66वीं बार रक्तदान करके लोगों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रताप ब्लड बैंक की संचालिका डॉ पल्लवी श्रीवास्तव ने स्वस्थ जीवन के लिए रक्तदान को उपयोगी बताते हुए रक्तदान का महत्व बताया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने रक्तदान को मानव सेवा और इंसानियत के लिए सर्वोतम दान और सराहनीय कार्य बताया। इस अवसर पर द न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरिन्दम घोष ने रक्तदान को स्वास्थ के लिए लाभकारी बताया। रक्त एकत्रण व्यवस्था में प्रताप ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ पल्लवी श्रीवास्तव, टेक्निकल सुपरवाइजर राखी मकराडिया, नर्सिंग स्टाफ, सोनाली सेन, राहुल, वीर बहादुर ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के सचिव अंकित सर्राफ, कोषाध्यक्ष सचिन सर्राफ, “बी रिस्पांसिबल एनजीओ” के नम्रता गर्ग, दीप्ति सोनी एवं उज्जवल एनजीओ के वरुण अग्रवाल, संगम अग्रवाल ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर व्यवस्थापक आकांक्षा जैन एवं कनक गर्ग ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

