• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 ने जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी महिला फरियादियों की समस्यायें

ByBKT News24

Nov 13, 2024


महिलाओं की सुरक्षा एवं उनका विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग

 

अधिकारी विभागों में संचालित योजनाओं का लाभ महिला लाभार्थियों को अवश्य दिलायें

 

महिला जिम, योगा सेन्टर पर महिला ट्रेनर अनिवार्य रुप से रखे जायें

 

बुटिक सेन्टरों पर महिलाओं के कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर की व्यवस्था सुनिश्चित करायें

 

जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं, महिला जिम, योगा सेन्टर एवं बुटिक सेन्टरों पर डीवीआर सहित सक्रिय सीसीटीवी कैमरों की स्थापना अनिवार्य हो

 

थानों एवं विभिन्न कार्यालयों में महिला आयोग के हेल्पलाइन नम्बरों की सूची चस्पा करायें

 

मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 ने जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनी महिला फरियादियों की समस्यायें

 

झांसी। आज मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस सभागार, झांसी में किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं मा0 सदस्य ने गम्भीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त शिकायती पत्रों को उपस्थित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विकास के लिये पूर्ण तत्परता के साथ कार्य कर रही है। उ0प्र0 महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि महिला जिम/योगा सेन्टर में महिला ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन, महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी का पहचान पत्र (आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड), महिला जिम/योगा सेन्टर में डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे सक्रिय दशा में अनिवार्य रुप से होना चाहिए।जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओ का सत्यापन होना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय के बस में महिला सुरक्षा कर्मी अथवा महिला शिक्षक, नाट्य कला केन्द्रों में महिला नृत्य शिक्षिका तथा समस्त कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सीसीटीवी कैमरे एवं शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रुप से होनी चाहिए। बुटिक सेन्टरों पर कपड़ों के नाप लेने हेतु महिला टेलर तथा डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरे सक्रिय दशा में अनिवार्य रुप से होने चाहिए। महिला से सम्बन्धित वस्त्र आदि की बिक्री की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है। मा0 सदस्य ने विभिन्न विभागों में संचालित महिला कल्याण योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मा0 सदस्या ने उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिये कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारियों के संरक्षण हेतु जनपद में स्थापित समस्त स्वास्थ्य इकाईयों में उपचार हेतु आने वाली महिला फरियादियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार किया जायें। स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये। उन्होने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिला थाना, जनपद के समस्त थानों में महिला की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर एवं दिशा-निर्देशों को वाॅल पेन्टिग के माध्यम से प्रचारित करायें। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद झांसी में महिला उत्पीड़न की समस्याओं के निराकरण हेतु नामित माननीय सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में आज यह जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है।मा0 सदस्य, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 38 आवेदन पुलिस विभाग, 02 आवेदन महिला कल्याण विभाग, 01 आवेदन शिक्षा विभाग तथा शेष अन्य विभागों से सम्बन्धित रहे। महिला कल्याण विभाग के 02 आवेदनों का निस्तारण मौके पर ही पूर्ण किया गया। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर श्री परमानन्द, क्षेत्राधिकारी सदर श्री रामवीर सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सतीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विपुल शिव सागर, प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज श्री सतीश कुमा सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रशान्त सिंह, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती किरन रावत, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!