झांसी। आज भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में दो व्हील चेयर, दान स्वरूप शाखा के कोषाध्यक्ष ई० आर० पी० मोदी एवं श्रीमती आराधना मोदी जी के सौजन्य से, स्व० श्रीमती नीलम मोदी की पुण्यतिथि पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक विभाग में डा० सचिन माहुर, सी० एम० एस० को मरीजों के सेवार्थ प्रदान की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अशोक बिलगैंयां ने की। पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डा० प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया, कि विगत वर्षों में आकस्मिक विभाग में वाटर कूलर एवं कैंसर विभाग में दो व्हील चेयर प्रदान की गई हैं। डा० जकी सिद्दीकी* ने कहा कि भारत विकास परिषद हमेशा से मेडिकल कॉलेज के लिए समाज सेवा के कार्यों में बढ़ – चढ़ कर सहभागिता करता है।डा० ओम शंकर चौरसिया* ने कि समाज के बहुत से सामाजिक संगठन मरीजों के हित में सेवा कार्यों में सहयोग प्रदान करते हैं। समाज के अन्य वर्गों को भी मरीजों के हितों में काम करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष ई० आर० पी० मोदी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ई० देवेन्द्र गुप्ता, डा० प्रदीप श्रीवास्तव, आर० पी० गुप्ता, अशोक अग्रवाल पी० एन० बी०, डा० कुरैशी ई० एम० ओ०, ई० जे० पी० कटारे, हरीश अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।