झांसी। पं. बृजेन्द्र कुमार शर्मा स्मृति न्यास एवं झांसी-ललितपुर के माननीय सांसद पं. अनुराग शर्मा के सौजन्य से इस वर्ष का निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर झांसी में प्रारंभ हो चुका है। यह आयोजन *कल्याणं करोति*, मथुरा के विशेष सहयोग से लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इंटर कॉलेज, झांसी में आज से शुरू हुआ। इस शिविर का उद्देश्य झांसी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांगजनों और नेत्र समस्याओं से पीड़ित लोगों को विशेष चिकित्सा सेवाएं और सहायता प्रदान करना है।शिविर के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे पं. बृजेन्द्र कुमार शर्मा स्मृति न्यास के न्यासी पं. आनंद शर्मा, पं. अतुल शर्मा, पं. प्रद्युम्न शर्मा, और कार्तिके शर्मा ने किया। इस अवसर पर *कल्याणं करोति* की पूरी टीम मौजूद रही, जो इस आयोजन में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रही है।आज, 17 नवंबर 2024 को, निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर में कुल 153 लोगों की जाँच की गई। इनमें से 89 लोगों को जाँच के उपरांत तुरंत चश्मे वितरित किए गए, जिससे उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। इसके अलावा, निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर में 104 दिव्यांगजनों का परीक्षण हुआ। परीक्षण के दौरान *कल्याणं करोति* मथुरा के अनुभवी डॉक्टर पवन और डॉक्टर राजेंद्र नेत्री ने दिव्यांगजनों की विशेषज्ञता से जाँच की और उनके पैरों का नाप लिया ताकि आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकें।शिविर में उपस्थित पं. बृजेन्द्र कुमार शर्मा स्मृति न्यास के न्यासी ,समाजसेवक अतुल शर्मा ने कहा, “शिविर का उद्देश्य केवल चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बनें और समाज में अपना स्थान मजबूती से स्थापित कर सकें। मैं और मेरा परिवार सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी ऐसे सेवाभावी कार्य करते रहेंगे।”यह शिविर अगले दिन, 18 नवंबर 2024 को भी लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इंटर कॉलेज, झांसी में जारी रहेगा, जिसमें दिव्यांगजनों की जाँच और परीक्षण किया जाएगा।इस शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी और पंजीकरण की विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, महिला कल्याण विभाग, और स्वास्थ्य विभाग की टीमें उपस्थित रहीं। इन विभागों के अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों और उनके परिजनों को सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों और सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, सरकारी लाभों के लिए ऑन-साइट पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई ताकि पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री श्री नरोत्तम अग्रवाल, श्री विक्रांत सेठ, श्री नाथू लाल, श्री संजय पटवारी, और श्री मनीष चौबे सहित सिविल हॉस्पिटल झांसी के चिकित्सक भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया, जिससे प्रतिभागियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकीं।
अधिक जानकारी के लिए श्री मनीष चौबे से 9415031291 पर संपर्क किया जा सकता है।