• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मेडिकल कॉलेज झांसी के NICU अग्निकांड में जान गंवाने वाले अबोध शिशुओं के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं का भड़का आक्रोश

ByBKT News24

Nov 17, 2024


चिकित्सा जैसे सेवा कार्य के व्यापार बन जाने का परिणाम है NICU अग्निकांड

 

सरकारी तनख्वाह के साथ साथ निजी स्रोतों से लाभ कमाने पर रहता है जिम्मेदारों का ध्यान

 

अग्निकांड ने खोली सरकार के विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के दावों की पोल

 

चिकित्सा माफिया के चंगुल से जनता को बचाने को लड़नी होगी लंबी लड़ाई

 

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर छेड़ा जाएगा आंदोलन

 

झांसी। विगत 15 नवंबर 2024 की रात्रि मेडिकल कॉलेज झांसी के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में हुए भीषण अग्निकांड में जल कर काल कल्वित हो जाने वाले अबोध शिशुओं को आम आदमी पार्टी द्वारा आज खाती बाबा में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने चिकित्सा जैसी मूल भूत जीवन रक्षक आवश्यकता में व्याप्त व्यवस्थाओं एवं भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड को भ्रष्ट एवं लचर व्यवस्था का परिणाम बताया।इसके पहले उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की तथा मोमबत्ती जला कर एवं मौन धारण कर अग्निकांड में जान गंवाने वाले अबोध शिशुओं को श्रद्धांजलि दी।जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि सरकारी सेवारत होने के बावजूद निजी प्रैक्टिस एवं निजी नर्सिंग होम से दलाली करने वाले कर्मचारियों का ध्यान अपनी ड्यूटी पर नहीं रहता। झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड से चिकित्सा सुविधाओं को लेकर सरकार द्वारा किए जाने वाले बड़े बड़े दावों की पोल खुल गई है। वर्तमान में झांसी में चिकित्सा क्षेत्र का माफियाकरण हो चुका है जिससे जनता को बचाने के लिए सभी को मिल कर एक मजबूत लड़ाई लड़नी होगी।आम आदमी पार्टी दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के नगर उपाध्यक्ष अशद अहमद ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में लागू किए गए केजरीवाल मॉडल द्वारा ही सही मायनों में जनता को एक आदर्श चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकती है।महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज झांसी के NICU में हुए अग्निकांड से कई सवाल पैदा हो गए हैं जैसे आग लगते ही उसकी जानकारी मेडिकल स्टाफ को क्यों नहीं हो सकी, क्या स्टाफ अपनी जगह पर मौजूद नहीं था? आग लगने पर बजने वाला सायरन क्यों नहीं बजा? अग्निशमन यंत्रों ने काम क्यों नहीं किया? क्या NICU वार्ड की व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप थीं? आदि अन्य वक्ताओं में जिला महासचिव आशीष तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महानगर महासचिव एडवोकेट नीलम चौधरी, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, इंजीनियर राजकुमार राव, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष मोहित पिंचोली, विष्णु सेन आदि ने दुख जताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए अग्निकांड की घटना हृदय विद्यारक है जिसमें 10 से 15 शिशुओं की जल कर अकाल मृत्यु हो गई तथा 39 बच्चों को बचा लिए जाने की बात सामने आई है, घटना के कारणों को लेकर खड़े हुए सभी सवालों के जवाब जांच में सामने आना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए। यदि शासन द्वारा शीघ्र ही जांच कर दोषियों को सजा नहीं दी जाती और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तो सभी लोग मिल कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा के नगर उपाध्यक्ष अशद अहमद, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, महानगर महासचिव एडवोकेट नीलम चौधरी, इंजीनियर राजकुमार राव, एडवोकेट अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला कोषाध्यक्ष मोहित पिंचोली,जिला सचिव रिजवान खान, बाबूलाल कुशवाहा, विष्णु सेन, हर्षित सिंह, ऋतिक साहू, शगुन सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, आर्यन भुजंग, अमित सेंगर आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!