• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लोहार का बैच पूर्ण हुआ

ByBKT News24

Nov 18, 2024


झांसी। आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाँसी में संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत लोहार का बैच पूर्ण हुआ।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत विश्वकर्माओं को पांच दिवस का अपस्किल्लिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके उपरांत उनका मूल्यांकन पश्चात् प्रमाण पत्र एवं ₹15000 लागत की टूल किट का ई-वाउचर सरकार द्वारा दिया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य जो लोग हुनर रखते है और उनके पास प्रमाणपत्र नहीं होता था अब प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण करने के उपरांत प्रमाण पत्र साथी ही ₹15000 की टूल किट का ई-वाउचर सरकार द्वारा सहायता के रूप में दिया जा रहा है एवं सरकार द्वारा प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 2 लाख तक का लोन कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वह अपने हुनर को निखारकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकें। पिछले पांच दिवस से संचालित लोहार के बैच का आज छठे दिन बैंक ऑफिशल द्वारा लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शन किया गया। तत्पश्चात सभी का मूल्यांकन एसएससी द्वारा किया गया।आज प्रधानाचार्य आईटीआई श्री एसके श्रीवास्तव ने बताया कि परंपरागत रूप से, अपने हाथों, औजारों और उपकरणों से कड़ी मेहनत करके कुछ न कुछ बनाने वाले करोड़ों विश्वकर्मा इस देश के निर्माता हैं। हमारे पास लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, कारीगर, धोबी, नाई, मालाकार, मोची, दर्जी, राजमिस्त्री जैसे अनगिनत लोगों की एक बहुत बड़ी सूची है। इन सभी विश्वकर्माओं की मेहनत को संबल देने के लिए देश ने पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजनाएं लाई हैं। ऐसे लोगों के लिए प्रशिक्षण, तकनीक, ऋण और बाजार समर्थन के प्रावधान किए गए हैं। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान यानी पीएम विश्वकर्मा करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला है। सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और सबके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डीपीएम्यू श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्री नीरज यादव, आईटीआई से श्री रविंद्र कुमार, मधुवेंद्र, शीलू, अनमोल कुमारी, एवं समस्त स्टाफ एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!