जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मदिवस समारोह विकासभवन सभागार में संपन्न
“जिला एकीकरण समिति” का मूल उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के बीच में आपसी सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करना
महारानी लक्ष्मीबाई जी से झांसी के निवासियों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान
महारानी लक्ष्मीबाई साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति : अध्यक्ष, जिला पंचायत/जिला एकीकरण समिति
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड से मृतक नवजात शिशुओं को दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन
झांसी। आज अध्यक्ष, जिला पंचायत/जिला एकीकरण समिति झांसी श्री पवन कुमार गौतम की अध्यक्षता में झांसी जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस समारोह का आयोजन विकासभवन सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, साथ ही एकीकरण समिति के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलाई गई। रानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला एकीकरण समिति/जिला पंचायत, झांसी श्री पवन कुमार गौतम ने कहा कि एकीकरण समिति का मूल उद्देश्य प्रशासन एवं जनता के बीच में आपसी सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि झांसी के निवासियों की पहचान महारानी लक्ष्मीबाई जी से ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती है। महारानी लक्ष्मीबाई जी को “झांसी की रानी” भी कहा जाता है, जो 1857 के भारतीय विद्रोह में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थीं। उन्हें भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक माना जाता है। वह साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति थीं। उनका जन्म एक मराठा परिवार में हुआ था और वह अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण नाम थीं। रानी लक्ष्मी बाई को उनकी उत्कृष्ट बहादुरी के लिए जाना जाता था जो अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण नाम थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड की दुखद दुर्घटना से मृतक नवजात शिशुओं को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और प्रभु के श्री चरणों में स्थान प्राप्त हो की कामना करते हुए दो मिनट का मौन धारण।किया गया। समारोह का संचालन समाज सेविका एवं शिक्षाविद डॉक्टर नीति शास्त्री द्वारा किया गया। महारानी लक्ष्मीबाई जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव, श्री मोहन नेपाली, श्रीमती दीपशिखा शर्मा,सुश्री प्रगति शर्मा, श्री मनमोहन मनु सहित एकीकरण समिति के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा विकास भवन परिवार की अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
