झाँसी। प्रेमनगर नगरा में स्थित एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज में विद्यार्थी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन हुई व इसमें नगर व महानगर के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग सेंटर सहित कई विद्यार्थी ने भाग लिया एवं विद्यार्थी में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं की संख्या रही तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से ठा.अरुण सिंह प्रबंधक,नितेन्द्र भार्गव नगर कार्यवाह,महेंद्र जी नगर प्रचारक,गुरजीत सिंह खनूजा बौद्धिक प्रमुख,मनमोहन पाठक सेवा प्रमुख,अभिषेक शर्मा विद्यार्थी प्रमुख,हर्ष बालकार्य प्रमुख,रंजीत शर्मा,इंद्ररपाल सिंह खनूजा,नरेश कुमार,सोहिल सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
विद्यार्थी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
