*नगर में जगह-जगह जल रहे अलाव, लोगों को मिली राहत*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*रिपोर्ट-संजय गोस्वामी*
*कोंच(जालौन)।* जिस तरह से महामारी और लहरों का प्रकोप देखने को मिल रहा है, उससे नगरपालिका नगर में जगह-जगह जलवाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है।
मोटे-फिरती मिट्टी जैसे छोटे-छोटे उपाय जा रहे हैं लोग घर में होते हैं शाम को ही घर में डुबकने लगते हैं। झील से राहत के लिए लोगों को नगर में अलग-अलग जगहों पर मार्कंडेश्वर चौक, पंचानन चौक, सागर चौक, चंदकुआ घाट, स्टेट बैंक आदि जगहों पर जलवे देखने को मिल रहे हैं, जिससे लोगों को भारी राहत मिल रही है। अन्य नगरवासियों द्वारा भारी प्रशंसा की जा रही है। नवीनतम विकास व्यवस्था में गाड़ी के कर्मचारियों में नायक अमित, जीशान खान, अनुराग, शिवा आदि लोग मौजूद हैं।