झाँसी। प्रेमनगर क्षेत्र में नगरा निवासी ज्ञानसिंह गुर्जर दिनाँक 04/12/2024 को झाँसी से प्रारंभ होकर अयोध्या,काठमांडू पशुपति नाथ नेपाल,जनकपुर,सीतामणी, श्री गोरक्षनाथ गोरखपुर के दर्शन कर लगभग 25 दिन में दिनाँक 28/12/2024 को झाँसी वापिस हुए जिसमे क्षेत्रवासी व नगरवासियों ने उनका तिलक वंदन व माल्यार्पण कर स्वागत,वंदन किया व इन्होंने 2023 में देह दान भी कर दिया तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से पं.सियारामशरण चतुर्वेदी (गुरुजी), इंद्ररपाल सिंह खनूजा, दीपचंद्र, सतीश बाबा, गोलू ठाकुर, शम्भू चौहान, रूपनारायण शर्मा,सूर्यदेव अग्निहोत्री, नीरज सेन, वीरू शर्मा, रवि जूस, हरिशंकर, देव सेन सहित आदि लोग उपस्थित रहे।