झांसी। अटल भारतीय हिन्दू फाउंडेशन एवं शिव शक्ति क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 80 से अधिक महिला पुरुष मरीजों का परीक्षण हुआ, जिसमें क्षेत्र के लोगों को परामर्श औऱ दवा वितरण वितरण एवं यूरिक एसिड, थायरायड साथ ही रक्त आदि की जाँच निःशुल्क संस्था द्वारा करायी गयी। झाँसी नयी बस्ती चांद गेट के पास स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इजि• भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख बंगरा एवं परन शर्मा केंद्रीय अध्यक्ष बुन• मु• मोर्चा द्वारा फीता काटकर किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉ शुभम शर्मा, डॉ शैलेना शर्मा, डॉ रिसव श्रीवास्तव, डॉ आनंद कुमार, डॉ सौरव द्विवेदी,डॉ शशांक अग्रवाल, पैथोलॉजी संचालक गौरव पांडे, प्रदेश मंत्री फाउंडेशन आर•के•परिहार, पार्षद वार्ड 34 पंकज झाँ,समाजसेवी ट्विंकल परिहार, सिद्धार्थ डूबे, अजय परिहार, शरद भैया, खातू श्याम परिवार कॉमेटी से आशीष साहू, संजय अग्रवाल, राम अग्रवाल, राजेश साहू आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम संयोजक प्रचंड परिहार उर्फ सुमित ने आभार व्यक्त किया।