झांसी। नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में विद्वत परिषद की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानावचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता ने वर्ष 2024- 25 की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा की गयी। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री विजय कुमार सिंह (सेवा निवृत्त अध्यापक) एवं उपाध्यक्ष पद पर श्री रामप्रकाश सविता (सेवा निवृत्त अध्यापक) चुने गये। इस अवसर पर गोष्ठी के अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि शिक्षा का जीवन मे विशेष महत्व है। गुरु और शिष्य का सम्बन्ध बहुत मृदुल होना चाहिये तभी छात्र का भविष्य अच्छा बनेगा। गुरु और शिष्य का सम्बन्ध यदि आपस में सामन्जस्य पूर्ण नही होगा तो शिष्य में नैतिक और चारित्रिक विकास अच्छा नही होगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यो ने भी अपने-अपने विचार रखें तथा उनकी जिज्ञासा का समाधान भी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने किया। आभार प्रदर्शन गोष्ठी प्रमुख आचार्य विजयभान सिंह ने किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।