• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में कोई भी बच्चा एल्बेंडाजोल की दवा खाने से छूटने ना पाए, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए: जिलाधिकारी

ByBKT News24

Jan 22, 2025


जनपद में 10 फरवरी 2025 को आयोजित होगा कृमि मुक्ति दिवस, सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश

 

स्कूलों/कॉलेजों में बच्चों को दवा खिलाई गई या नहीं, का होगा सत्यापन

 

आईसीएसई और आईएससी/सीबीएससी एवं यूपी बोर्ड से संबंधित निजी स्कूल दवा खिलाने से आनाकानी करते हैं तो होगी कार्यवाही

 

छूटे हुए बच्चों को 14 फरवरी 2025 को माॅक आप राउंड आयोजित करते हुए आच्छादित किया जाएगा

 

जनपद में 9,33,300 बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाए जाने का लक्ष्य

 

जनपद के समस्त प्राइवेट स्कूलों में भी दवा खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही

 

घुमंतु परिवार के बच्चों पर भी किया जाए फोकस, कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित ना रहे

 

मोबाइल टीम के माध्यम से क्रेशर एवं कंस्ट्रक्शन साइट पर रह रहे बच्चों को भी दवा खिलाए जाने के निर्देश

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 10 फरवरी 2025 से 01 वर्ष से लेकर 19 वर्ष से कम उम्र के किशोरों और किशोरियों एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलायी जाएगी। जनपद में 9,33,300 किशोर/किशोरियों को दवा खिलाई जाने का लक्ष्य है, इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि दवाओं का समय से वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दवा स्कूल में ही खिलायी जाए, उनके अभिभावकों को किसी भी दशा में दवाई ना दी जाए।      जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाती हैं वह भी अभिभावकों को जागरूक करें कि बच्चों को 10 फरवरी 2025 के दिन बच्चों को अवश्य स्कूल भेजें ताकि उन्हें दवाई खिलाई जा सके।उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए कि दवा खाने से बच्चों के पेट में जो कीड़े हैं वह मर जाते हैं और बच्चा जो खाना खाता है जिससे उसका शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में घुमंतु परिवार के बच्चों सहित क्रेशर तथा कंस्ट्रक्शन साइट पर रह रहे परिवार के बच्चों पर भी फोकस करते हुए, उन्हें दवा खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान में इस वर्ष शत-प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने माइक्रो प्लान के अनुसार ही कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कम बच्चों को दवा खिलाई गई उस क्षेत्र अधिक फोकस करते हुए एमओआईसी स्वयं बच्चों को दवा पिलाई जाना सुनिश्चित करें। जनपद में अभियान का शुभारंभ 10 फरवरी 2025 को बच्चों को दवा खिलाते हुए किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश सभी प्राइवेट स्कूल एवं कॉलेजों के प्रिंसिपल को दें। दवा विद्यालय में खिलायी जाएगी।उन्होंने कहा इस अभियान को सफलता पूर्वक चलाया जाना है, निश्चित प्रोफॉर्मा बनाकर कार्य करें औपचारिकता न निभाएं। कृमि मुक्ति कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के समस्त स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा सभी लक्षित बच्चों को दवा खिलाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल निजी स्कूल कॉलेज जो दवा खिलाने में लापरवाही अथवा आनाकानी करते हैं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उपस्थित निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को ताकीद करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उन्हें दवा खिलाया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में नोडल अधिकारी डॉक्टर रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि अभियान में जनपद के समस्त लक्षित बच्चों को दवा खिलाए जाने के लिए माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा। डॉ रमाकांत स्वर्णकार ने बताया कि 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधा गोली पीसकर खिलाया जाना है, इसके साथ ही 02 से 03 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पीसकर खिलाई जानी है। इसके अतिरिक्त वर्ष 03 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबा-चबा कर खानी होगी तथा इसके उपरांत अधिक से अधिक पानी पीना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय , मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ0पीके कटियार, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक पुरुष डॉ0 नारायण,डाक्टर राजीव भदौरिया,डा0 उत्सव राज, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, बीएसए श्री विपुल शिव सागर सहित संबंधित अधिकारी एवं विद्यालयों के व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!