मोंठ ।बहादुरपुर में गरिमा प्रेरणा संकुल समिति का आयोजन
जिला झांसी के मोठ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहादुरपुर में गरिमा प्रेरणा संकुल समिति कलस्टर पहाड़पुरा स्टेट की वार्षिक आमसभा का आयोजन ग्राम बहादुरपुर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पर्चन कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता यशस्वी वी डि ओ राकेश त्रिपाठी व ए डी ओ आई एस बी जितेंद्र सिंह द्वारा की गई ग्राम प्रधान बहादुरपुर अमर सिंह कुशवाहा एवं तारा ग्राम ओरछा सरोज यादव सरलेन्द्र व ब्लॉक मिशन प्रबंधक कुमारी प्रतिभा चंद्रप्रकाश मोर कुलदीप सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष शुक्ला व समस्त कैडर की समूह सखी बैंक सखी आजीविका सखी वी सी सखी सभी ग्राम संगठन के पदाधिकारी ब समूह की सभी बहने कार्यक्रम में वंदना सी एल एफ के पदाधिकारी समूह की बहनों द्वारा किया गया ए डी ओआई एस बी द्वारा समूह को सूची बद्ध तरीके से चलाने का समय पर वापसी करने एवं समूह की बैठक में समय से प्रतिभागी करने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर विभिन्न ग्राम की समूह की बहनों को स्मृति चिन्ह्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाआए हुए सभी बंधुओ का आभार ग्राम प्रधान बहादुरपुर अमर सिंह कुशवाहा द्वारा किया गया इस अवसर पर अधिकारी बन्धु बहिने ग्राम वासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे