झांसी। प्रेमनगर नगरा खाती बाबा क्षेत्र में स्थित श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम पर आचार्य विनोद चतुर्वेदी जी महाराज राष्ट्रीय भागवताचार्य एवं महंत श्री गौड़ बाबा सिद्ध आश्रम झाँसी के मुख्य संयोजन में श्री गौड़ बाबा भक्त मण्डल प्रयागराज संगम के लिए रवाना हुआ जो प्रयागराज संगम में श्री गौड़ बाबा भक्त मण्डल शिविर में श्रीमद भागवत कथा आयोजित होगी जिसमे कथा का वाचन राष्ट्रीय कथावाचक पं.विनोद चतुर्वेदी जी महाराज करेंगे। आज सर्वप्रथम महाराज श्री के द्वारा झाँसी आश्रम पर श्री लड्डू गोपाल भगवान को लेकर साथ श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी महाराज की परिक्रमाकर की उसके पश्चात पूरा श्री गौड़ बाबा भक्त मण्डल झाँसी से प्रयागराज संगम के लिए रवाना हुआ साथ ही कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय मंच संचालक प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी जी महाराज करेंगे तथा आज मुख्य रूप से रवाना हुए भक्तों में पं.नितिन चतुर्वेदी (महाराज),प्रवीण शास्त्री,आलोक शास्त्री,रिछारिया महाराज,रानू महाराज,हरिओम शास्त्री, सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।