सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती झांसी महानगर ने विश्वकर्मा नगर की सेवा बस्ती में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 हर्षोल्लास से मनाया.*
*आज दिनांक 30-03-25 को सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती झांसी महानगर ने हिंदू विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष में विश्वकर्मा नगर की सेवा बस्ती में जाकर भगवा ध्वज वितरण किये एवं बाल स्वयं सेवकों, स्वयं सेवकों, एवं सभी नागरिकों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री हेमंत जी एवं विश्वकर्मा नगर के नगर प्रचारक अमन जी, एवं नगर सह सेवा प्रमुख सुशील जांगड़े जी (छत्रसाल नगर) मुख्य रूप से उपस्थित रहे.!*
*इस पावन पर्व पर सेवा भारती एवं सेवा विभाग के स्वयंसेवक दुष्यंत कुमार, रवि कुमार, चंदन असोलिया, आकाश यादव, रिंकू वंशकार, जयप्रकाश प्रजापति, हिरदेश छिलवार, दीपक धनघोरिया, मोहन, आदि उपस्थित रहे..!*