अंचल अरजारिया का हाल-चाल लेने पहुंचे निर्मोही अखाड़े के अध्यक्ष श्री महंत मदन मोहन दास जी महाराज
कल दिनांक 11 की रात्रि करीब 11:00 बजे रात्रि में अचानक निर्मोही अखाड़ाउज्जैन, निरमोहि अखाड़ा धीर समीर वृंदावन और निरमोहिअखाड़ा गोवर्धन सहित पूर्व में श्री राम जन्मभूमि की लड़ाई लड़ने वाले श्री महंत श्री 1008 विद्वत वरेण्य संत प्रवर मदन मोहन दास जी महाराज अचानक से अंचल अर्जरिया का हाल-चाल लेने आवास पहुंचे कुशल क्षेम जाना वआशीर्वाद प्रदान किया इसके पूर्व भी प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य , मलूक पीठआदिश्वर अग्र पीठआदिश्वर देवाचार्य श्री श्री राजेंद्र दास जी महाराज के शिष्य और अन्य संत गण अंचल अरजारिया का हाल-चाल लेने पधार चुके हैं वअपना आशीर्वाद दे चुके हैं इस अवसर पर संतों का स्वागत श्री अनिल अर जरिया हरिवंश दास जी महाराज गौरी शंकर दुबे मानु अजय आदि ने किया