*** भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 -25 का झांसी में, सम्मान समारोह ***। …… ………..
श्री गायत्री शक्तिपीठ आंतिया तालाब झांसी ,में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तत्वावधान में सहभागी कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं उनके उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक, सम्मानित किया गया । इस क्रम में एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन, बी एच ई एल, जनपद झांसी ,की छात्रा सेहा अहिरवार कक्षा 6 ने,जनपद झांसी में, जिला स्तर पर ,द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है । इसी श्रृंखला में कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त को इस समारोह कार्यक्रम के अध्यक्ष शिवम सिंघल प्रशासनिक अधिकारी दैनिक जागरण झांसी एवं मुख्य अतिथि मुकेश पाण्डेय जी कुलपति बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी , ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने इस सम्मान के प्रति आदरणीय प्रशासनिक अधिकारी दैनिक जागरण झांसी एवं कुलपति महोदय बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, तथा आज़ के इस आयोजन समिति के समस्त सदस्यों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।