• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, उ प्र पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संगठन के के संयुक्त तत्वाधान में अवधेश निरंजन बुंदेलखंड अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया

ByBKT News24

Apr 25, 2025


*झाँसी।अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, उ प्र पूर्व सैनिक संयुक्त संस्था एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संगठन के के संयुक्त तत्वाधान में अवधेश निरंजन बुंदेलखंड अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। पहलगाम मे आतंकियों के कायराना हमले द्वारा मारे गए पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सरदार पटेल चौक से ईलाइट तक केंडिल मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना है इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। जिन्होंने इस कृत्य को किया है उनको शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी दी जाए जिससे भविष्य मे ऐसी घटनाएं करने की कोई हिमाकत न करे, हम सभी भारत वासी ऐसे कायराना हमले की घोर निंदा करते है।*केंडिल मार्च मे महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।*
जिसमें वेटरन नारायणदास पटेल,संतोष शुक्ला ,सुरेश चंद्र यादव, अमान चंद आजाद, शिवकुमार, चित्तर सिंह,जय सिंह यादव, रामगोपाल निरंजन, डॉ पी एल पटेल,आर एस गौर,आर पी निरंजन,गुलज़ारी लाल निरंजन,रामकिशन निरंजन, आनंद बाबू जी, डॉ वी के निरंजन,कुंवर वीरेंद्र निरंजन, गुड्डी रानी पटेल,मीरा निरंजन,श्रीमती अवधेश कुमारी, उत्तम निरंजन,अभिलाषा निरंजन,ममता निरंजन,उषा सचन,महेंद्र पटेल, लोकेंद्र पटेल, राजेंद्र निरंजन, मुकेश पटेल,पवन पटेल, हर्ष पटेल ,ऐ के सिंह,विपिन पटेल,कपिल पटेल, ज्ञान गौर, के के निरंजन, जगदीश प्रसाद ,वीरपाल ,नरेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,जगदीश कौशिक, नीलम सिंह अनीता सिंह,डॉ दुष्यंत कुमार , आशीष पटेल, राजेश प्रताप सिंह, अश्वनी पटेल,प्रवीण निरंजन, अमर सिंह, धर्मपाल सिंह, बेनी प्रसाद पटेल, डॉ अनिल ,प्रमोद खत्री , श्रोमणि शर्मा ,पुष्पेंद्र वर्मा के इस के त्रिपाठी, मनीराम रैकवार, अंकित राय ,वीरेंद्र यादव, डॉ सतेंद्र पटेल,संतोष पटेल,जय सिंह यादव, अरविंद सिंह साहू, मोनू पटेल, रश्मि पटेल, रीता निरंजन, भूमि निरंजन, तुशिका पटेल ,यश पटेल ,तन्मय पटेल, संतोष निरंजनमुलायम सिंह, हिमांशु पटेल अरविंद प्रजापति आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन विनोद निरंजन एवं डॉ वी के निरंजन ने किया एवं आभार अवधेश निरंजन ने किया।


error: Content is protected !!