• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में मासूम निर्दोष हिन्दूओं को दी अ‌श्रुपूर्ण श्रध्दांजली।

ByBKT News24

Apr 29, 2025


अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मृदुला अग्रवाल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती किरन अग्रवाल चौड़ेले के नेतृत्व में मासूम निर्दोष हिन्दूओं को दी अ‌श्रुपूर्ण श्रध्दांजली।
अभी हाल ही में कश्मीर में दुखद नरसंहार हुआ है उसकी जितनी निंदा की जायें कम है। सभी भारतवासियों से निवेदन है कि सभी सनातनी एकजुट होकर इस अमानवीय कृत्य का कड़ा विरोध करें व ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस श्रध्दांजली सभा में एकत्रित होकर उन मासूम निर्दोष हिन्दूओं को नमन करें। इसी के तहत हमारी संस्था नेएक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि के साथ आतंकियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया और सभी सनातनियों को एक साथ खड़ा रहने का संदेश दिया सभी सदस्यों के साथ कैंडल मार्च करके इसका अनुसरण किया।


error: Content is protected !!