*सर्व ब्राह्मण महासभा समिति के तत्वावधान में हुआ भव्य भगवान परशुराम प्राक्टयोत्सव समारोह 2025 सम्पन*
*परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण महासभा समिति ने किया 251 विप्र बंधुओ,धर्मगुरुओं,आचार्यो का सम्मान*
*भगवान परशुराम की शक्ति सभी ब्राह्मण में विद्यमान है – विधायक पं.रवि शर्मा*
झाँसी – प्रेमनगर नगरा में स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव शिव मंदिर पर सर्व ब्राह्मण महासभा समिति झाँसी (रजि.) के तत्वावधान में आज भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में 251 विप्र बंधुओ,धर्मगुरुओं,आचार्यो का सम्मान हुआ। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम का पूजन एवं महाआरती हुई। कार्यक्रम पं.रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी के मुख्य आतिथ्य तथा पूज्य धर्मगुरु आचार्य हरिओम पाठक गुरुजी महानगर धर्माचार्य,पं.चंद्रप्रकाश तिवारी लल्लन महाराज मंडलाचार्य,आचार्य हरिओम थापक ज्योतिषाचार्य मर्मज्ञ,आचार्य विनोद चतुर्वेदी राष्ट्रीय भागवताचार्य, बुंदेलखंड योगी अर्पितदास जी महाराज युवराज महंत श्री सखी के हनुमान मंदिर,पं.रविकांत मिश्र महंत श्री हनुमान मंदिर रेलवे कारखाना,आचार्य पंकज वशिष्ठ महंत श्री शनि शक्ति पीठ के आचार्यो की उपस्थिति में सम्पन हुआ व कार्यक्रम पं.मैथिलीशरण मुदगिल (वरिष्ठ समाजसेवी) एम.डी. मैसर्स बद्रीप्रसाद मुदगिल कॉन्सट्रक्शन कं. झाँसी की अध्यक्षता में हुआ और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं.रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी ने 251 विप्र बंधुओ को ब्रह्म विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रुप से मुख्य संरक्षक पं.अनिल सुडेले,मुख्य संचालक पं.सियारामशरण चतुर्वेदी,अध्यक्ष आर.के.सहारिया,संरक्षक इंजी.शशिकांत द्विवेदी,महामंत्री पं.विवेक पाठक,जे.के.उदैनिया,डॉ.जितेंद्र तिवारी,पं.अनिल पाठक,पं.हरिओम मिश्रा,पं.नरेश मिश्रा,पं.उत्कर्ष लवानिया, पं.श्रवण तिवारी,प्रदीप पांडेय,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,मिथलेश मिश्रा,आदेश चतुर्वेदी,आर.एन. उपाध्याय, संजीव नायक,रमेश चौबे,नवल महाराज,सुरेश गौड़,संतोष गौड़,प्रभुदयाल महाराज,अखिलेश शर्मा गुड्डू,भगवती प्रसाद पांडेय,आत्माराम सिरोठिया, के.के.त्रिपाठी,रवि नारायण सारस्वत,राहुल तिवारी,हिर्देश चतुर्वेदी रानू महाराज समेत आदि विप्र बंधुओ सहित माताएं-बहने को भी सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर इन्द्रपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक प्रधानाचार्य पं.सियारामशरण चतुर्वेदी अध्यक्ष बुंदेलखंड सत्संग समिति झाँसी ने किया। सभी का स्वागत अध्यक्ष पं.आर.के सहारिया व पं.उत्कर्ष अनिल सुडेले ने किया व मुख्य अतिथि पं.रवि शर्मा सदर विधायक झाँसी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का निर्माता है और ब्राह्मण भगवान परशुराम के वंशज है। उनकी शक्ति सब मे है। अंत मे आभार पं.विवेक पाठक ने किया।