झाँसी।सर्राफा बाजार,दीक्षित बाग व्यापार मंडल झांसी ( रजि )द्वारा विगत माह संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में चुने गये जितेंद्र सोनी अध्यक्ष,रमाकांत सोनी महामंत्री,प्रदीप त्रिपाठी कोषाध्यक्ष, मुकेश सोनी ( बंटी सोनी ) सभासद कार्यकारी अध्यक्ष,दिनेश सोनी ,दिलीप महोबिया चैयरमैन के द्वार संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर संगठन की पूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जितेंद्र सोनी मीनाकार को संगठन मंत्री,सुनील सोनी वगिया वाले,संतोष सोनी,विनय सोनी,सर्वश सोनी,राघवेंद्र सोनी पवन अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सौरभ कमैथिया,महेश कुशवाह, अनिल गुप्ता,दिनेश सोनी ( पप्पू ) सुनील शिंदे,रामप्रसाद मौर्य सुभाष सांवत को उपाध्यक्ष, कुलदीप सोनी को सहकोषाध्यक्ष,आनन्द सोनी,अतुल सोनी (एड) को मिडिया प्राभारी,संजु ढिलवारी सुरेंद्र सोनी वरिष्ठ मंत्री,धीरेंद्र सोनी,आशीष वर्मा,आशीष त्रिपाठी,विनय सोनी,नन्नु सोनी को संयुक्त मंत्री,अमित घटा,प्रमोद सोनी,अवनीश सोनी, बिशाल सुर्यवंशी,अतुल मराठा,अज्जु सुर्यवंशी,अक्षय गायकवाड, एवं भानु सोनी को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया उपस्थित सभी सम्मानित व्यापारी बंधुओ ने नव नियुक्त पदाधिकारी को फूल माला पहनकर उन्हें बधाई दी