*मासिक साहित्यिक सरस काव्य संगोष्ठी एवं पुस्तक विमोचन संपन्न ।*
शास्त्री विश्व भारती संस्कृति एवं साहित्य शोध संस्थान शास्त्री भवन सीपरी बाजार झांसी के तत्वाधान में मासिक साहित्यिक सदस्य काव्य संगोष्ठी एवं डॉ प्रमोद अग्रवाल ( से. नि. आई. ए. एस.) प्रबुद्ध जन द्वारा रचित पुस्तक ‘CLAT’ प्रतियोगी पुस्तक के आवरण का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। गोष्ठी के मुख्यातिथि डॉ बी. बी. त्रिपाठी ( निदेशक – संस्कृत शोधपीठ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय रहे। अध्यक्षता डॉ प्रमोद कुमार अग्रवाल ( साहित्य विभूषण) द्वारा की गई। विशिष्ट सम्मानित अतिथि श्री हर शरण शुक्ल, डॉ प्रताप नारायण दुबे, डॉ निहाल चंद्र शिवहरे, डॉ ज्योति वर्मा, दो नील मधु श्रीवास्तव, डॉ सुखराम चतुर्वेदी (फौजी) डॉ बृजलता मिश्रा, डॉ. जगत शर्मा (दतिया) रहे।
गोष्ठी का शुभारंभ श्री कैलाश नारायण मालवीय (कृष्ण) की वाणी बंदना से किया गया। तत्पश्चात प्रोफेसर डॉ. ज्योति वर्मा द्वारा रचित पुस्तके “आशा के रंगों की अभिव्यक्ति” एवं कुछ हम बोले कुछ तुम बोलो पुस्तक, शास्त्री पुस्तकालय के लिए भेंट की गई। डॉ प्रमोद अग्रवाल द्वारा रचित COMMON LAW ADMISSION TEST (CLAT) के 2025 से 2008 तक के प्रश्न पत्रों का समाधान पुस्तक का विमोचन किया गया। क्रमशः कवियों एवं शायरों ने सरस रचनाओं का पाठ किया सर्व श्री राम लखन सिंह परिहार, गया प्रसाद वर्मा मधुरेश, डॉ अरुण कुमार हिंगवासिया, हरिशंकर वाल्मीकि ( शंकर) डॉ के.के साहू द्वारा लहर– चालीसा मां लहर की देवी पर प्रस्तुति की गई। श्री साकेत सुमन चतुर्वेदी, अशोक गौतम घायल राम शुक्ला ‘सखी’ तेजभान सिंह बुंदेला, दिनेश शर्मा, मंजू खरे (दतिया) मीरा अग्रवाल (कथाकार) अनिरुद्ध तिवारी, संजय तिवारी राष्ट्रवादी, संजीव वासवानी, भानु शर्मा (दतिया) कामता प्रसाद प्रजापति आदि में प्रेरक काव्य पाठ किया। डॉक्टर सुश्री शास्त्री द्वारा सभी का स्वागत सम्मान किया। डॉ. सुखराम चतुर्वेदी द्वारा संचालन किया गया। इस अवसर पर स्त्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, महेंद्र वर्मा (कलाकार) सुधा सक्सेना, अंशुल सक्सेना, सुभाष चंद्र, दीपक साहू, नरेश चंद्र अग्रवाल, विभा पंड्या, अब्दुल रशीद, आदि अनेक गणमान्य श्रोतागण उपस्थित रहे। अंत में डॉक्टर हरि विष्णु अवस्थी (बुंदेलखंड के लोकप्रिय कवि) के आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की गई। डॉ. नीति शास्त्री द्वारा आभार व्यक्त किया