• Sun. Oct 19th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ब्रिटिश संसद में हुआ ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम लंदन समिट 2025 का आयोजन!*

ByBKT News24

Oct 16, 2025


*ब्रिटिश संसद में हुआ ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम लंदन समिट 2025 का आयोजन!*

🇬🇧 ब्रिटिश संसद में ऐतिहासिक रूप से आयोजित हुआ
‘ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025’
📍 लंदन, यूके – ब्रिटेन की ऐतिहासिक संसद भवन (UK Parliament) में ‘ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025’ का आयोजन अत्यंत भव्यता, गरिमा और वैश्विक सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का परिचायक बना, बल्कि वैश्विक नेतृत्व, सांस्कृतिक समन्वय और प्रेरणास्पद उपलब्धियों का भी सशक्त मंच साबित हुआ।
🌟 उल्लेखनीय अतिथियों ने बढ़ाई कार्यक्रम की गरिमा
कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे:
लॉर्ड रामी रेंजर (सांसद, ब्रिटेन)
विशिष्ट अतिथि थे:
अधिवक्ता विकल्प सिंह (सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया)
पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा
मेयर प्रेरणा भारद्वाज
साथ ही, London School of Economics, London Business School के प्रतिनिधि, कई देशों के राजनयिक, भारतीय उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल्स ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
🏆 ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025
15 श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए कई हस्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया:

🤝 भारत–यूके व्यापार सहयोग पर केंद्रित पैनल चर्चा
कार्यक्रम के दौरान भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की प्रस्तावित भारत यात्रा पर एक उच्च स्तरीय पैनल चर्चा हुई। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने पर प्रकाश डाला और भारत–यूके साझेदारी को भविष्य के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया।
🪔 ब्रिटिश संसद में दिवाली का ऐतिहासिक उत्सव
कार्यक्रम का समापन ब्रिटिश संसद में आयोजित दिवाली समारोह के साथ हुआ।
दीपों की रौशनी,
पारंपरिक भारतीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
इसने आयोजन को अत्यंत भावनात्मक और गौरवपूर्ण बना दिया। यह आयोजन ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की सशक्त उपस्थिति और भारत की सांस्कृतिक विरासत के सम्मान का प्रतीक बन गया।
✨ ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम 2025 – एक प्रेरणास्रोत मंच
यह आयोजन न केवल सम्मान और प्रेरणा का मंच बना, बल्कि भारत–ब्रिटेन संबंधों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला एक रणनीतिक और सांस्कृतिक सेतु भी सिद्ध हुआ। यह ऐतिहासिक क्षण भविष्य में वैश्विक सहयोग और समन्वय की नई संभावनाओं की नींव रखने वाला साबित हुआ।

कार्यक्रम को ,जीबीएफ़ टीम के बोर्ड मेंबर्स विनायक गिड़गुने ,हिरदेश गुप्ता , हरेंद्र सिंह जोधा ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया !


error: Content is protected !!