साहू समाज राजनीति में बढ़ चढ़कर भाग ले: रमाशंकर
झाँसी। सर्किट हाउस में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमा शंकर साहू के मुख्य आतिथ्य में साहू समाज की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जगदीश साहू (छात्र नेता), जिला महामंत्री अमित साहू, श्रीमती प्रियंका नितिन साहू, साहू समाज के जिलाध्यक्ष एड सचिन साहू, जिलाध्यक्ष राकेश साहू भारतीय तैलिक साहू राठौर ,बाल स्वरूप साहू ठेकेदार महासभा,गुरुप्रसाद साहू, राशि साहू अध्यक्ष ऊर्जा फाउंडेशन, रणजीत सिंह साहू, राजीव कुमार साहू उर्फ रज्जु भैया,राकेश साहू एग्रो, रामपाल मोदी, मनोज साहू, एड अभिषेक साहू, जे.पी साहू ठेकेदार,रोहित साहू, मनीष साहू (पत्रकार), विकास साहू, मुदित साहू आदि उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू के नेतृत्व में साहू समाज की बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक प्रतिनिधि एवं समाज के समाजसेवियों ने भविष्य में राजनीतिक स्थान तथा साहू समाज के नेतृत्व राजनीतिक दलों में और राजनीति में कैसे बढ़ाया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी।
