*सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मोंठ झांसी में आज बसंत पंचमी उत्सव सरस्वती पूजन एवं पुरातन छात्र सम्मेलन का कार्यक्रमधूमधाम के साथ मनाया गया*_
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मोंठ झांसी ,में 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन एवं हवन के पश्चात पुरातन छात्र सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन किया गया विद्यालय की बहनों द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमाशंकर द्विवेदी जी ने अतिथियों का परिचय कराया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओम नारायण जी मिश्रा सह विभाग संघ चालक झांसी विभाग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान भुवनेश सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक विशिष्ट अतिथि श्रीमान अयोध्या प्रसाद मिश्रा प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत श्रीमान शिवकरण सिंह जी संभाग निरीक्षक बांदा एवं झांसी संभाग श्रीमान शिव सिंह जी प्रांत सेवा प्रमुख श्री जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश श्रीमान पवन कुमार सोनी श्रीमान राजेंद्र सिंह झांसी सेoनिo इंजीनियर रहे बहनों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके पश्चात पुरातन छात्रों का सम्मान समारोह हुआ जिसमें अतिथियों द्वारा पुरातन छात्रों को मां सरस्वती जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया अपने उद्बोधन में श्रीमान प्रदेश निरीक्षक जी ने सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन परिचय एवं वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला एवं विद्या भारती की स्थापना तथा वर्तमान में संचालित विद्यालयों का वर्णन करते हुए विद्या भारती के महत्व को प्रस्तुत किया एवं बच्चों को सफलता का आशीर्वाद दिया मुख्य अतिथि ने। मुख्य अतिथि ने वर्तमान समय में परिश्रम ही सफलता का एकमात्र साधन है आई ए एस डॉक्टर इंजीनियर अध्यापक सैनिक पुलिस विभाग आदि में कार्यरत पुरातन छात्रों से प्रेरणा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान ओम नारायण जी मिश्रा ने से भारत सेवा रात पुरातन छात्रों से भारत माता की सेवा एवं मानवता को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया तथा अपने उद्बोधन में बताया कि जिस धरती पर हमने जन्म लिया जिसकी राज में खेले अन्य जल खाकर ग्रहण करके इस योग्य बने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भारत माता की सेवा करें विभिन्न स्थानों से आए भैया बहनों पुरातन छात्रों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं भविष्य में इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय होता रहे ऐसा प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक जी के सामने प्रस्ताव रखा अंत में प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की गई तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र भैया अनूप शर्मा अध्यापक ने किया इस मौके पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी श्री पंकज प्रभास चचोंधिया प्रबंधक मिथिलेश तिवारी उपाध्यक्ष संतोष सेठ सह प्रबंधक सदस्य श्री राजेंद्र सिंह बुंदेला श्रीअखिलेंद्र तिवारी श्री सुदामा सोनी श्री विपिन अग्रवाल श्री प्रमोद कुमार सोनी श्री मनीष अग्रवाल श्री शुभ्रांक तिवारी एवं समस्त आचार्य एवं आचार्यां बहिनें उपस्थित रहे।
