गरौठा । नगर के कन्या इंटर कॉलेज में इंटरमीडियट की छात्रा दिव्यांसी राजा बुंदेला को इंटर कॉलेज का एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया । इस दौरान दिव्यांसी राजा बुंदेला ने शिक्षा व्यवस्था , कंप्यूटर व्यवस्था , इंटर कॉलेज की व्यवस्था को देखकर , साफ सफाई की व्यवस्था को देखा । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बबली गुप्ता नें स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर तमाम जानकारिंया ली। तथा बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने के बारे मे बताया। दिव्यांसी राजा बुंदेला नें विद्यालय के कक्षाओं का मुआयना किया । इसके उपरांत महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया । इस मौके पर प्रधानाचार्य बबली गुप्ता , शारदा खरे , अर्चना कौशिक , संगीता गुप्ता , सीमा अग्रवाल , कृष्णा अग्रवाल , मुस्कान गुप्ता , रिया सोनी , बृजगोपाल खरे , हेमंत अग्रवाल , पंकल पांचाल आदि शिक्षक , शिक्षिकाएं मौजूद रहे।