किसान दिवस में गायब अधीक्षक नारायण बाग का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश
डीएम ने किसानों को निशुल्क वितरित किए डी-कंपोजर,किसानों से पराली जलाने पर होगी कड़ाई से फाइन की वसूली
किसानों की माँग पर जनपद में खोले गए 33 मूंगफली क्रय केंद्र :- जिलाधिकारी
जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, सभी सोसाइटियों में खाद वितरण सुनिश्चित कर रसीद दिए जाने के निर्देश
किसानों को मिलेगा सिंचाई हेतु अस्थाई विद्युत कनेक्शन, जमा करने होंगे लगभग 5500 रुपए
70 वर्ष से अधिक आयु के किसान को भी मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ, करा सकेंगे 05 लाख रुपये तक फ्री इलाज
कीटनाशक दवा एवं उर्वरक विक्रेताओं का अधिकारियों द्वारा लगातार किया जाए सत्यापन, ओवर रेटिंग पर एफआईआर करें दर्ज
विभागीय अधिकारी किसानों से सामंजस्य स्थापित करते हुए योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित
झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधीक्षक नारायण बाग डॉक्टर प्रशांत सिंह का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान दिवस बेहद संवेदनशील एवं अति महत्वपूर्ण बैठक है। इसमें अधिकारियों की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य उन्होंने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को कैसे लाभदायक बनाया जाय, उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए।किसान बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने उपस्थित विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग एवं कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा की बुवाई के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं नहर का संचालन पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाए। इसके अतिरिक्त यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित निदान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित समस्त किसानों एवं प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी।जिलाधिकारी ने बैठक में किसानों को सोसाइटी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा खाद वितरण की समस्या को दूर करने के लिए लगातार अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा छापा मार कार्रवाई की जा रही है जानकारी दी। उन्होंने बताया की काला बाजारी एवं ओवर रेटिंग को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए केंद्र पर पहुंचते ही खाद की बोरियों की गिनती कर स्टाक सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई खाद वितरण की समस्या है तो अवश्य सूचनाओं का आदान प्रदान करें ताकि संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों को बताया की इस वर्ष की मांग के अनुसार जनपद में 33 मूंगफली क्रय केंद्र खोले गए हैं। तहसील झाँसी में 08,मोंठ में 08, गरौठा में 08, टहरोली में 07 एवं तहसील मऊरानीपुर में 02 मूंगफली क्रेय केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया की क्रय केंद्र पर अपनी फसल का विक्रय करें ताकि एमएसपी का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रत्येक केंद्र पर एमएसपी से संबंधित बैनर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।।इसके अतिरिक्त उन्होंने मूंगफली खरीद की जानकारी लगातार उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ताकि भुगतान को समय से सुनिश्चित कराया जा सके।आयोजित किया गया किसान बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित किसान प्रतिनिधियों को निशुल्क डी- कम्पोजर वितरित करते हुए अपील की किसान किसी भी दशा में पराली न जलाएं।उन्होंने कहा की एनजीटी के द्वारा पराली जलाए जाने की घटनाओं पर अर्थ दण्ड दोगुना कर दिया गया है। अतः किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर दोगुना अर्थ दण्ड कड़ाई से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा की जनपद में अब तक 167 पराली जलाए जाने की घटनाएँ हो गई हैं। यह चिंताजनक स्थिति है इसे प्रभावी ढंग से रोकने के लिए क्षेत्र में लेखपाल,सचिव सहित विभागीय अधिकारी भ्रमण करते हुए सुनिश्चित करें की पराली ना जलाई जाए। बैठक में किसानों को अस्थाई विद्युत संयोजन कनेक्शन के संबंध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण श्री रमाकांत दीक्षित ने बताया किसान को लगभग 5500/- रुपये जमा करने होंगे, निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के अन्तर्गत दिनांक 01.04.2023 से पूर्व के बकाया के भुगतान हेतु पंजीकरण की पूर्व में विस्तारित अंतिम तिथि को पुनः विस्तारित करते हुए दिनांक 16.12.2024 निर्धारित की गई है। योजना के बिन्दु संख्या 6 पर किश्तों में भुगतान करने की अन्तिम तिथि को पूर्व में ही निर्धारित किया जा चुका है। “पंजीकरण के उपरान्त उपभोक्ताओं को दिनांक 01.04.2023 से पूर्व के बकाए के भुगतान हेतु सम्पूर्ण धनराशि जमा करने अथवा प्रथम किश्त के भुगतान हेतु दिनांक 31 जनवरी 2025 तक समय दिया जाता है।” बैठक में किसान नेता श्री कमलेश लम्बदार में ने कहा कि जनपद में पर्याप्त वर्षा से मूंगफली की फसल बहुत अच्छी हुई है और सरकार द्वारा क्षेत्र में 33 क्रय केंद्र खोले गए हैं परन्तु टहरौली,बघैर रेवन तथा मऊरानीपुर में केंद्र संचालित नहीं हो रहे जिससे क्षेत्र के किसानों को सरकार द्वारा एमएसपी पर मूंगफली फसल को केंद्र पर नहीं बेचा जा रहा है और उन्हें एमएसपी का लाभ भी नही मिल पा रहा है।बैठक में किसान प्रतिनिधि श्री महेन्द्र शर्मा ने जनपद में विभिन्न सोसाइटी द्वारा खाद वितरण कार्य की प्रशंसा करते हुए प्राइवेट खाद्य विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग तथा घट तौली की शिकायत करते हुए कार्रवाही करने की मांग की।किसान बैठक में श्री अविनाश भार्गव गढ़मऊ, श्री गुलाब सिंह बरगढ़, श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय रामपुरा, श्री राजेश यादव बिरगुआं, श्री जगत पाल मिश्रा टहरौली,श्री सुरेंद्र कुमार पुरातनी आदि किसानों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया और सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद,उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह,ज़िला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री रमा कांत दीक्षित, डीडीएम नाबार्ड श्री भूपेश पाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा, श्री अनिल कुमार, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, श्री लल्ला सिंह सहित विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसान गण उपस्थित रहें।