• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जीत के साथ वैगन वर्कशॉप और ऑपरेटिंग ने बनायीं सेमीफाइनल में जगह 

ByBKT News24

Nov 22, 2024


झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला क्वाटर फाइनल मैच स्टोर 11 और वैगन वर्कशॉप के बीच खेला गया मैच प्रारंभ वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक श्री अभिनव त्रिवेदी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर किया जिसमे स्टोर 11 की टीम ने हिम्मत सिंह की शानदार गेंदबाज़ी के सामने घुटने टेक दिये पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोर 11 की पूरी टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई,वैगन वर्कशॉप की तरफ से हिम्मत सिंह ने 5 और अकील ने 2 विकेट लिए, इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैगन वर्कशॉप की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर हीं जीत हासिल कर ली ओपनर बल्लेबाज़ सचिन शिवहरे ने नाबाद 46 रन और अमित थापक ने 42 रन की पारी खेली। हिम्मत सिंह को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दिया।

दूसरा क्वाटर फाइनल मैच

ऑपरेटिंग और जनरल एडमिन के बीच खेला गया जिसमे वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर मैच की औपचारिक शुरूआत कराई जिसमेंऑपरेटिंग ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 बनाये जिसमे फुरकान ने शानदार 79 रन और धीरेन्द्र ने 30 रन का योगदान दिया जनरल एडमिन की तरफ से विनय ने 3 विकेट लिए 181 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जनरल एडमिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही पर विजय मिश्रा ने शानदार 82 रन की पारी खेल मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन उनके आउट होते हीं ऑपरेटिंग ने वापसी करते हुए मैच को 14 रन से जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली। फुरकान को शानदार बल्लेबाजी के लिए एलन स्कूल मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार श्री संदीप सरावगी ने दिया।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ,भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे।इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कल टूर्नामेंट का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच के बीच 9:00 बजे से सीएमएलआर और आरसीएनके के बीच खेला जायेगा और चौथा क्वाटर फाइनल मैच इंजीनियरिंग व वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल के बीच 13:00 बजे से होगा।


error: Content is protected !!