• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आम आदमी पार्टी के 13वें स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस पर संगोष्ठी संपन्न

ByBKT News24

Nov 26, 2024


संविधान के मूल्यों पर कुठाराघात करने के प्रयासों पर जताई चिंता

झांसी। आम आदमी पार्टी के 13वें स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर शिव दुर्गा नगर, ग्वालियर रोड स्थित महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा के निवास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में हुए अग्निकांड में अब तक लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की जान जाने और किसी दोषी पर कार्यवाही न होने के कारण पार्टी ने अपना स्थापना दिवस सादगी से मनाने का निर्णय लिया।इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि पार्टी की स्थापना संविधान दिवस के दिन किया जाना इस बात को दर्शाता है कि संविधान के मूल्यों का पार्टी के लिए कितना ज्यादा महत्व है। आज जिस प्रकार से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संविधान को ताक पर रख कर तानाशाही पूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है वह निंदनीय है तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच के खिलाफ है, आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल का यह ध्येय है कि देश के प्रत्येक गरीब से गरीब बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा निःशुल्क मिले और प्रत्येक गरीब से गरीब नागरिक को विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा निशुल्क मिले जो कि बाबा साहब के उद्देश्यों के अनुरूप है।महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा, बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा जैसे काम कर जो मॉडल दिल्ली में प्रस्तुत किया उसके ही परिणाम स्वरूप आज पार्टी की दो राज्यों में सरकार है तथा अन्य तीन राज्यों में विधायक हैं। आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी ने यह शपथ ली है कि सभी साथी मिलकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि केंद्र में भी सत्ता में लाएंगे। अन्य वक्ताओं में पार्टी के संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सत्येंद्र शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद सिद्दीकी, जिला सचिव रिजवान खान ने पाने विचार व्यक्त करते हुए संविधान के मूल्यों की रक्षा करने एवं पार्टी द्वारा दिल्ली एवं पंजाब में किए गए शानदार कामों के बारे में जनता को अवगत कराते हुए पार्टी की मजबूती एवं विस्तार के लिए काम करने का आह्वान किया।इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर भी दुख व्यक्त किया और अब तक दोषियों पर कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शासन प्रशासन की असफलता बताया।इस अवसर पर कई नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं कई नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के लिए चुना गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरशद खान,महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा,संस्थापक सदस्य विनोद शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, वार्ड 31 के अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सत्येंद्र शर्मा,पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष साजिद निसार, जिला सचिव रिजवान खान, जॉन पायलट,बाबूलाल कुशवाहा दाऊ, रमेश प्रजापत,राधेश्याम महाजन, दिनेश प्रजापति,मानसिंह कुशवाहा,अशोक कुशवाहा,डीपी गौतम महानगर कार्यकारिणी सदस्य,मदन प्रजापति, संतोष साहू,बैजनाथ कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!