संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
बामौर (झांसी)। उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने 30 नवंबर को मूंगफली क्रय केंद्र बामौर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को वहां की व्यवस्थायें चाक चौबंद मिलीं। कुछ कमियां मिलने पर जिस पर उपजिलाधिकारी ने एसडीए और मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई और कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए। क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मूंगफली क्रय व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। वहीं मूंगफली की उठान धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि दिन में खरीदी गई मूंगफली का उठान रात्रि में संबंधित राइस मिलर्स को हर-हाल में कराए,ताकि दूसरे दिन मूंगफली खरीद के लिए फड़ खाली रहे। निरीक्षण के दौरान बिक्री के लिए मूंगफली लाने वाले किसानों से बात की।
एसडीएम ने कहा कि सरकारी मूंगफली क्रय केन्द्र पर किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित तहसील के कन्ट्रोल रूम नम्बर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं। उपजिलाधिकारी ने यहां संचालित क्रय केन्द्र के मूंगफली खरीद की समीक्षा की और अव्यवस्था पर केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी मूंगफली क्रय केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न होने दें और छोटे किसानों को मूंगफली खरीद में प्राथमिता दें।