झाँसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्थित गांधी सभागार में प्रयागराज के समन्वय रंगमण्डल द्वारा पूर्व कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे द्वारा आलेखित, सुषमा शर्मा द्वारा परिकल्पित, निर्देशित “कहत राय प्रवीण” ओरछा के राजपरिवार से राजा इंद्रजीत और तत्कालीन संगीतज्ञ गायिका राय प्रवीण के अनूठे प्रेम पर आधारित प्रस्तुति का भव्य मंचन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी संजय राष्ट्रवादी ने बताया कि प्रो. सुरेन्द्र दुबे द्वारा रचित उठो अहिल्या का मंचन विगत वर्ष हुआ, नवरचित नाटक कहत राय प्रवीण की प्रथम प्रस्तुति झाँसी में करने का मंतव्य बुन्देलखण्ड की अनूठी प्रेमकथा पर आधारित होना है। नाटक के प्रमुख पात्रों में शिव गुप्ता, विक्रांत केशरवानी, अर्णव राय, प्रज्ञान राय, दीपेंद्र सिंह, ऋतिक श्रीवास्तव, श्रिया सिंह, अर्पिता अग्रवाल, मीणा ओरांव आदि ने अत्यन्त श्रेष्ठ अभिनय कर प्रस्तुति को अत्यन्त भावपूर्ण और प्रभावशाली बनाया ।
प्रो. मुन्ना तिवारी, संस्कार भारती प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल, विभाग संयोजक संजय राष्ट्रवादी, आरिफ शहडोली, देवराज चतुर्वेदी, महेंद्र वर्मा आदि रंगकर्मी उपस्थित रहे ।