राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय ने रेड रिबन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया विश्व एड्स दिवस
झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 74 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप कुलसचिव वित्त सुनील कुमार सेन ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में एड्स के प्रति बहुत सी भ्रांतियां बनी हुई हैं जिन्हें स्वयंसेवकों के माध्यम से दूर करना चाहिए। स्वयंसेवक सामाजिक जागरूकता और बदलाव में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। श्री सेन ने कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय डॉ. श्वेता पाण्डेय को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, आवश्यकता है तो उन्हें सही मार्ग दिखाने की। यह कार्य यहां की राष्ट्रीय सेवा योजना बखूबी कर रही है। कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उसमें विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के अलावा अन्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता में 74 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि एड्स कोई बीमारी नहीं है, इससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और फिर बहुत सी बीमारियां एड्स पीड़ित व्यक्ति को हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह लाइलाज है लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर में एड्स की जांच मुफ्त होती है और वहां से इसकी दवा भी ली जा सकती है। इस अवसर पर ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. सुनीता, गजेंद्र सिंह, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, डॉ . संतोष कुमार, शोधार्थी रेखा आर्या, विद्यार्थी अलादीन, सत्यम,साधना, रचना, राजीव, राघव, ममता, अक्षय कुमार, आदेश अहिरवार एवं अन्य उपस्थित रहे।
