• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बजरंग धर्मशाला में संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक हुई संपन्न

ByBKT News24

Dec 3, 2024


गरौठा (झांसी)। कस्बा की बजरंग धर्मशाला में संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक रामपाल सिंह यदुवंशी एवं शशिकांत तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं रिंकू सेंगर की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं एवं संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई । इस अवसर पर पार्षदों द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ अरुण मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत कठिन है पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं तथा खतरों से खेल कर पत्रकारिता करते हैं। आप सभी बिना किसी लोभ लालच निडर होकर पारदर्शी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करें। पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी ने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ संगठन को भी मजबूत करने का कार्य करें। शशिकांत तिवारी ने कहा आप सभी निष्पक्ष पत्रकारिता करें तथा कोई ऐसा गलत कार्य न करें जिससे संगठन की छवि धूमिल न हो। तहसील अध्यक्ष रिंकू सेंगर ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी भी पत्रकार का फर्जी उत्पीड़न किया गया तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पार्षद एवं पत्रकार फजल अहमद ने संगठन की सदस्यता ली। संचालन सलीम मंसूरी द्वारा किया गया। बैठक में चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा, विमल तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, शुगर यादव, राजकुमार तिवारी, प्रियवर्धन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष देवेंद्र गौतम, पप्पू पाठक, धर्मजीत यादव,राजेश घटियारी, सुनील तिवारी ,विनीत सोनी, राजू पटवा, शैलेंद्र यादव, अशोक गोस्वाम के अलावा पार्षद राजेंद्र, छक्कन अली, पार्षद प्रतिनिधि शैलेश अग्रवाल लिपिक बृजकिशोर मिश्रा, धीरू महाराज सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं पार्षद मौजूद रहे।


error: Content is protected !!