झांसी। श्री भोलेनाथ खाती बाबा साई मंदिर मसीहागंज में श्री भोलेनाथ खाती बाबा साईं समिति द्वारा श्री भोले बाबा का अभिषक व श्रृंगार किया गया। शृंगार के उपरान्त ॐ नमः शिवाय का जाप एवं शिव जी की आरती की गई आरती उपरांत प्रसाद वितरण किया गया समिति द्वारा माहा शिवरात्रि का पावन पर्व पर सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं शिव बरात निकालने का संकल्प लिया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन 25-02-2025 को डॉ अबदुल कलाम पार्क सीपरी बाजार में किया जाएगा। मंदिर पर समिति के संरक्षक किशन लाल खियानी कुमार सोनू ठाकुर समिति अध्यक्ष अज्जू महरौलिया पीयूष शर्मा पंडित बृजमोहन त्रिपाठी सिंह साहब समाजसेवी राकेश खुल्लर देवेंद्र भाटिया ओमप्रकाश पचौरी मोहिता सक्सेना अनुप करोसिया अनुराग दिनेश जोशी एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।