• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

22 दिसम्बर 2024 को नगर के 29 केंद्रों पर आयोजित होगी लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा, 12466 परीक्षार्थी होंगे शामिल:- नोडल अधिकारी/जिलाधिकारी

ByBKT News24

Dec 16, 2024


 

** 22 दिसम्बर 2024 को नगर के 29 केंद्रों पर आयोजित होगी लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा, 12466 परीक्षार्थी होंगे शामिल:- नोडल अधिकारी/जिलाधिकारी

** परीक्षा केंद्रों पर तैनात कार्मिकों को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा की केंद्र पर कोई भी रिलेटिव परीक्षा नहीं दे रहा है :- नोडल अधिकारी

** नकलविहीन सुचिता और शान्तिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराया जाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:- नोडल अधिकारी

** परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी शामिल ना हो, कक्ष निरीक्षक इसे सख्ती से सुनिश्चित करें, कक्ष निरीक्षक अपना परिचय पत्र अवश्य अपने साथ रखें

** जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित वॉइस रिकॉर्डर लगाना अनिवार्य, परीक्षा में एंड्राइड फोन/इलेक्ट्रॉनिक गजट पूर्णतः प्रतिबंधित:- नोडल अधिकारी/ जिलाधिकारी

** परीक्षार्थियों से उनके बैग, मोबाइल आदि सामान रखने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा ,इसे कड़ाई से सुनिश्चित करे

** परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालय की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये

** जनपद में द0प्र0स0 की धारा- 163 प्रभावी, अधिकारी/मजिस्ट्रेट सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं

परीक्षा नोडल अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन भवन सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज द्वारा सम्मलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 22 दिसम्बर 2024 (रविवार) को नगर के 29 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.30बजे से 04.30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा जिसमें 12466 परीक्षार्थी शामिल होंगे, कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण करनें निर्देश दिए।
बैठक में नोडल अधिकारी/ जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें।
नगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा 29 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। नोडल अधिकारी ने सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का पुनः सत्यापन करना सुनिश्चित करें,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा, इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षक एवं कर्मचारी भी अपना फोन इस्तेमाल नहीं करेंगे। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी के अंदर धरना प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा नहीं होगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग बिना अनुमति नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही साथ फोटो स्टेट मशीन परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की दूरी पर बंद रखी जाएंगी इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी रहेगी, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट का यह दायित्व होगा कि धारा-163 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान सभी 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न हो।
बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 कि अब तक तैयारियों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय ने बताया कि नगर में 29 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 09:30 से 11:30 तक सम्पन्न होगी, द्वितीय पाली अपराहन 02:30 से 04:30 तक संपन्न होगी, उत्तर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में कुल 12466 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने प्रश्न पत्रों को आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार खोलना होगा जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा बिना आईडी कार्ड की कोई भी परीक्षा ड्यूटी नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान यदि आईडी नहीं मिलता है तो होगी कार्रवाई, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा में तैनात कार्मिक नोडल अधिकारी को यह प्रमाण पत्र देंगे कि केंद्र में कोई भी उनके रिलेटिव परीक्षा नहीं दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत अन्य तकनीकी बिंदुओं पर जानकारी दी।
बैठक में सह नोडल अधिकारी (पुलिस) एस0पी0 सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह बताया कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर पुलिस अधिकारी भी लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज से अनुसूचिव/समन्वयी पर्यवेक्षक झाँसी श्री प्रमोद कुमार, सहायक पर्यवेक्षक मोहम्मद इस्माइल खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य नेशनल हाफिज सिद्दीकी श्री उस्मान खान सहित स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य, सहा.केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
———————————-
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!